राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए ईवीएम और वीवीपैट मशीन का फर्स्ट स्टेज का जांच शनिवार को शुरु हुआ है. राजनांदगांव कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाचन शाखा के गोदाम में मशीनों की तकनीकी जांच शुरू हो गई है. हैदराबाद के 9 इंजीनियरों की टीम ने आज से इसकी जांच शुरु कर दी है, जो 27 जून तक चलेगी. इंजीनियरों की टीम ने स्थानीय अधिकारियों की निगरानी में यह जांच प्रारंभ की है. विधानसभा चुनाव में जिन ईवीएम और वीवीपैट का उपयोग होना है उसकी जांच की जा रही है.
क्या कहते हैं आला अधिकारी:खेमलाल वर्मा एडीएम राजनांदगांव ने बताया कि"भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जो विधानसभा निर्वाचन 2023 छत्तीसगढ़ में होना है. उसके लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के प्रथम स्तर की जांच आज से शुरू कर दी गई है. 10 जून से 27 जून तक यह जांच चलेगी. हैदराबाद के 9 इंजीनियरों के द्वारा यह जांच की जा रही है, जिसमें स्थानीय अधिकारी कर्मचारी भी सहयोग कर रहे हैं. यह काम हर दिन 9 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा. इस बात की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर को भेजना होगा, जो कार्य हम कर रहे हैं. जांच में जो मशीनें सफल नहीं हो पाएंगे उसे वापस हैदराबाद भेज दिया जाएगा."