छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध चखना सेंटर्स पर चला बुलडोजर, प्रशासन बोला शिकायतों के बाद हुआ एक्शन - अवैध चखना सेंटर्स

Bulldozer Runs On Illegal Chakhna Centers छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही शराब दुकानों के पास संचालित अवैध चखना सेंटर्स पर कार्रवाई हो रही है.इसी कड़ी में राजनांदगांव में चखना सेंटर पर बुलडोजर चला.Rajnandgaon Latest News

Bulldozer Runs On Illegal Chakhna Centers
अवैध चखना सेंटर्स पर चला बुलडोजर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 8, 2023, 7:47 PM IST

राजनांदगांव : राज्य में सरकार के बदलते ही शहर की शराब दुकानों के पास चल रहे अवैध चखना सेंटर्स पर कार्रवाई हुई.शुक्रवार को अधिकारियों की टीम शहर से लगे रेवाडीह पहुंची. जहां अवैध रूप से संचालित चखना सेंटरों पर कार्रवाई की गई.इस दौरान अफसरों ने बुलडोजर की मदद से चखना सेंटर्स को गिरा दिया.इस क्षेत्र में लंबे समय से चखना सेंटर के संचालन का विरोध किया जा रहा था. जिस पर विभाग ने कार्रवाई की है.

चखना सेंटर से माहौल हो रहा था खराब :पुलिस,राजस्व और आबकारी की टीम ने रेवाडीह शराब दुकान के पास संचालित अहाता पर बुलडोजर चलाया.वहीं संचालित चखना सेंटर को भी हटाया गया.जिले में सार्वजनिक स्थानों के पास संचालित इन अवैध चखना सेंटरों की वजह से आस पास का माहौल खराब रहता था.दिन भर असामाजिक तत्वों के जमावड़ा चखना सेंटर्स में लगा रहता था.जिससे महिलाओं का निकलना मुश्किल था. रहवासियों का कहना है कि इस कार्रवाई से शहर में शराबखोरी और गुंडागर्दी पर लगाम लगेगी.इस मामले में एसडीएम अरुण वर्मा ने बताया कि रेवाड़ीह में लगातार अवैध रूप से चखना सेंटरों का संचालन किया जा रहा था.लंबे समय से इसकी शिकायत मिल रही थी.

''रेवाडीह में अवैध रूप से शराब पिलाया जा रहा था.वहां से महिलाओं का आना जाना लगा रहता है. इस वजह से वहां कार्रवाई करना आवश्यक था.अचार संहिता लगा होने के कारण कार्रवाई नहीं हो रही थी. यह नियमित रूटीन की कार्रवाई है.'' अरुण वर्मा,एसडीएम


आपको बता दें कि प्रदेश में सरकार बदलते ही प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. लगातार अवैध अतिक्रमण और अवैध रूप से संचालित चखना सेंटरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. चखना सेंटर्स की शिकायतें लंबे समय से की जा रही थी, लेकिन प्रशासन आचार संहिता का हवाला दे रहा है.

सीतापुर के धान खरीदी केंद्र में भीग रहे धान, समिति प्रबंधक की लापरवाही, एक्शन मोड में नए विधायक रामकुमार टोप्पो
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत की मूंछ पर नाई की चली कैंची
छत्तीसगढ़ में बुलडोजर पॉलिटिक्स, नजर आया कहीं खुशी कहीं गम


ABOUT THE AUTHOR

...view details