छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांवः भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के खिलाफ किया प्रदर्शन - Rajnandgaon

राजनांदगांव में राजीव गांधी आश्रय योजना के पट्टा वितरण के कार्यक्रम के निमंत्रण कार्ड पर महापौर का नाम नहीं होने से भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के खिलाफ प्रदर्शन किया.

भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के खिलाफ किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 21, 2019, 11:54 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 1:35 AM IST

राजनांदगांवः शहर में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण किया गया. जिसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. पट्टा वितरण कार्यक्रम के लिए कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने निमंत्रण कार्ड छपवाया था, लेकिन उसमें महापौर मधुसूदन यादव का नाम नहीं था. जिसे लेकर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने महापौर के समर्थन में प्रदर्शन किया. साथ ही कलेक्टर के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

राजनांदगांवः भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के खिलाफ किया प्रदर्शन

प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, शहर में राजनीति माहौल गरमाने लगा है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने निमंत्रण कार्ड पर शहर के महापौर के नाम नहीं होने पर जमकर प्रदर्शन किया.

पढ़ेंः-पं. रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय के छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

मामले में कलेक्टर मौर्य मीडिया में कुछ भी कहने से साफ बचते नजर आए और पूरे आयोजन के दौरान भी बचते दिखे. वहीं पट्टा वितरण आयोजन में भी उन्होंने महापौर का नाम न लेकर राजनीतिक खलबली मचा दी है.

Last Updated : Nov 22, 2019, 1:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details