छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में भाजपा महिला मोर्चा ने देखी "द केरला स्टोरी" फिल्म - BJP Mahila Morcha watched The Kerala Story film

राजनांदगांव में रमन सिंह की ओर से भाजपा महिला मोर्चा को द केरला स्टोरी फिल्म दिखाई गई. सभी ने फिल्म की काफी सराहना की. भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस फिल्म को शिक्षाप्रद बताया.

BJP Mahila Morcha watched The Kerala Story film
भाजपा महिला मोर्चा ने देखी द केरला स्टोरी फिल्म

By

Published : May 20, 2023, 11:51 AM IST

द केरला स्टोरी

राजनांदगांव:इन दिनों पूरे देश में "द केरला स्टोरी" फिल्म की काफी तारीफ हो रही है. हर कोई इस फिल्म की सराहना कर रहा है. इस बीच छत्तीसगढ़ में भी हर एक संगठन और पार्टी की ओर से लोगों को ये फिल्म दिखाया जा रहा है. इस बीच राजनांदगांव के बसंतपुर मंडी मॉल स्थित सिल्वर स्क्रीन में भाजपा महिला मोर्चा ने "द केरला स्टोरी" देखी.

रमन सिंह ने की व्यवस्था:भाजपा महिला मोर्चा को "द केरला स्टोरी" फिल्म रमन सिंह की ओर से दिखाया गया. फिल्म देखने के लिए मंडीमॉल के सिल्वर स्क्रीन में खास व्यवस्था की गई. मॉल में बड़ी संख्या में भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फिल्म देखी. इस बीच सभी फिल्म की तारीफ करते नजर आए. सभी ने फिल्म को शिक्षाप्रद बताया.

  1. कांग्रेस ही नहीं भाजपा शासनकाल में भी विवादों से रहा है पीएससी का नाता
  2. Raipur Viral Video: सिगरेट के लिए बुजुर्ग दुकानदार से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
  3. Raipur : डागा भवन हुई लाखों की चोरी का खुलासा, मास्टरमाइंड नाबालिग समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

छात्राओं के संघर्ष पर आधारित फिल्म: बता दें कि "द केरला स्टोरी" फिल्म छात्राओं के संघर्ष पर आधारित फिल्म है. पूरे देश में इस फिल्म का नशा लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. कई राज्यों में निःशुल्क इस फिल्म को दिखाया जा रहा है. कई राज्यों में इस फिल्म का विरोध भी किया गया. हालांकि फिल्म को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया. कोर्ट ने कहा कि वह प्रमाणन दिए जाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला करने से पहले फिल्म "द केरला स्टोरी" देखना चाहेगा. बता दें कि अदा शर्मा अभिनीत "द केरला स्टोरी" 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. सुदीप्तो सेन की निर्देशित इस फिल्म में दावा किया गया है कि केरल की औरतों को इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया गया. इसके बाद उन्हें आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट में भर्ती किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details