छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: बीजेपी महिला मोर्चा ने कोरोना वॉरियर्स को बांधी राखी, थाना प्रभारी ने जताया आभार - कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र चतुर्वेदी

राजनांदगांव में बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने पुलिस जवानों और स्वास्थ्यकर्मियों को राखी बांधी. नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी का कहना है कि पुलिस कर्मियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान शहर में डट कर काम किया. पुलिस कर्मियों का सम्मान और उनके प्रति प्रेम व्यक्त करने के लिए उन्हें रक्षा सूत्र बांधा गया है.

bjp-mahila-morcha-tied-rakhi-to-corona-warriors-on-occasion-of-rakshabandhan-in-rajnandgaon
बीजेपी महिला मोर्चा ने कोरोना वॉरियर्स को बांधी राखी

By

Published : Aug 4, 2020, 4:00 AM IST

राजनांदगांव: कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य करने वाले पुलिस जवानों और स्वास्थ्य कर्मियों को बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया. इसके अलावा शहर के हर थानों में जाकर पुलिसकर्मियों को भारतीय जनता महिला मोर्चा की महिलाओं ने रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु की कामना की है.

कोरोना वॉरियर्स को बांधी राखी

रक्षाबंधन के त्योहार पर बीजेपी की महिला मोर्चा की महिलाओं ने शहर के अलग-अलग थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके काम के लिए तारीफ की है. नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी का कहना है कि पुलिस कर्मियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान शहर में डट कर काम किया.

प्रेम व्यक्त करने के लिए रक्षा सूत्र बांधा

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों ने बिना अपनी जान की परवाह किए अपनी ड्यूटी निभाई. ऐसी स्थिति में पुलिस कर्मियों का सम्मान और उनके प्रति प्रेम व्यक्त करने के लिए उन्हें रक्षा सूत्र बांधा गया है. इसके साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की गई है कि वे शहर के हर पुलिसकर्मी को पूरी तरीके से स्वस्थ रखें.

बीजेपी महिला मोर्चा ने कोरोना वॉरियर्स को बांधी राखी

बेहद सुखद अनुभव
रक्षाबंधन के पर्व पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के कारण वे अपने घर नहीं जा पाते. ऐसी स्थिति में महिला मोर्चा की महिलाओं ने रक्षा सूत्र बांधकर पुलिस कर्मियों को बेहद सुखद अनुभव का एहसास कराया है. एक पारिवारिक वातावरण में रक्षा सूत्र बांधकर महिलाओं ने पुलिस कर्मियों को उनके घरों की याद दिला दी है. कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र चतुर्वेदी का कहना है कि महिला मोर्चा का यह प्रयास काफी सराहनीय है. पुलिसकर्मियों में ऐसे आयोजनों से हर मोर्चे पर डट कर काम करने के लिए बल मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details