डोंगरगढ़/ राजनांदगांव :छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई डोंगरगढ़ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष मनीष मिश्रा एवं जिलाध्यक्ष शंकर साहू के मार्गदर्शन में फेडरेशन के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा.
सहायक शिक्षक फेडरेशन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
फेडरेशन ने चार सूत्रीय मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बड़ी संख्या में फेडरेशन के लोग शामिल हुए.
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
इन मांगों को बजट में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है.
ये है मांगें -
- एक लाख 9 हजार सहायक शिक्षक एलबी की समस्या
- पंचायत की वेतन विसंगति को दूर करने की मांग
- क्रमोन्नत /उच्चतर वेतनमान प्रदान करने की मांग
- संविलियन से पहले के 3 हजार 500 दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिवार को अनुकम्पा नियुक्ति
- शिक्षा विभाग में संविलियन करने के लिए 8 वर्ष की बाध्यता को समाप्त करने की मांग
Last Updated : Mar 1, 2020, 3:28 PM IST