राजनांदगांव : निर्वाचन आयोग की तमाम चेतावनी के बाद भी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राजनांदगांव लोकसभा सीट में प्रचार के दौरान एक बार फिर पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के नाम पर वोट मांगे.
चुनावी सभा को संबोधित करते अमित शाह. अमित शाह राजनांदगांव लोकसभा सीट से प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में प्रचार करने डोंगरगांव ब्लॉक पहुंचे थे, यहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के नाम लेते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की.
शाह ने सबसे पहले बस्तर के नक्सली हमले में मारे गए भाजपा विधायक भीमा मंडावी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'एयर स्ट्राइक होती है तो दो जगहों पर मातम छा गया. पहला पाकिस्तान में और दूसरा कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी के यहां पर मातम छा गया.
इसके साथ ही शाह ने कहा कि, 'कांग्रेस पार्टी आतंकियों से ईलू-ईलू कर सकती है, बीजेपी नहीं कर सकती. वहां से गोली आएगी तो यहां से गोला जाएगा. ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा'.