राजनांदगांव: ठाकुर टोला स्थित टोल प्लाजा इन दिनों जिले की 8 पासिंग गाड़ियों के लिए सबसे बड़ा टेंशन बना हुआ है. 8 पासिंग की गाड़ियों से कलेक्टर के निर्देश के बाद भी टैक्स वसूलना बंद नहीं किया गया. इसके कारण एक बार फिर 25 जनवरी को बड़ा प्रदर्शन होने की संभावना है. मामले को लेकर के जिला मिनी बस ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रईस अहमद शकील ने टोल प्रबंधन और जिला प्रशासन को चेतावनी दी है.
राजनांदगांव: टोल प्याजा विवाद में नया मोड़, ट्रांसपोटर्स एसोसिएशन ने दी प्रदर्शन की चेतावनी
राजनांदगांव में 8 पासिंग की गाड़ियों से कलेक्टर के निर्देश के बाद भी टैक्स वसूलना बंद नहीं किया गया है. इसके कारण एक बार फिर 25 जनवरी को बड़ा प्रदर्शन होने की संभावना है.
बता दें कि, 'ठाकुर टोला स्थित टोल प्लाजा में 08 पासिंग की गाड़ियों से लगातार टैक्स वसूलना जारी है. टोल प्लाजा के प्रबंधन अपनी मनमानी करते हुए कलेक्टर के आदेश को भी दरकिनार कर दिया है. इस स्थिति में अब शहर के परिवहन संघ मिनी बस ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन सहित चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. आज फिर से टोल प्लाजा में 08 पासिंग की गाड़ियों को टैक्स वसूलने को लेकर विरोध किया गया'.
प्रशासन भी बैकफुट पर
इसके बाद जिला प्रशासन में इस मामले की शिकायत की गई लेकिन SDM ओंकार यदु ने साफ तौर पर परिवहन संघ के लोगों को कह दिया कि टोल टैक्स प्रबंधन 08 पासिंग गाड़ियों से टोल टैक्स लेने के लिए स्वतंत्र है. इसके कारण अब इस मामले में प्रशासन की भूमिका भी बैकफुट पर मानी जा रही है. ट्रांसपोर्ट संघ से जुड़े रईस अहमद शकील का इस मामले में कहना है कि, 'अब 25 जनवरी को 08 पासिंग वाली गाड़ियों के मालिक चेंबर ऑफ कॉमर्स और परिवहन संघ के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे'.
TAGGED:
Toll tax