राजनांदगांव:खैरागढ़ ब्लॉक के दामरी ग्राम पंचायत से प्रशासन की बड़ी लापरवाही समाने आई है. लॉकडाउन के बीच प्रशासन ने जिस शादी के लिए अनुमति दी है, उसका दूल्हा ही नाबालिग निकला है. दूल्हे के नाबालिग होने की जानकारी मिलते ही सरपंच डोमार साहू, सचिव होमलाल रजक के साथ परियोजना अधिकारी मधु ठाकुर ने दामरी पहुंचकर शादी को रुकवाया. वहीं पंचनामा कराकर इसकी जानकारी प्रशासन को दे दी है. साथ ही दूल्हे के बालिग होने तक शादी को स्थगित करने को कहा है.
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने भी युवती के घर पहुंचकर लड़के के बालिग होने तक शादी नहीं कराने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद भी शादी कराने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है.
पढ़ें:बेमेतरा: चाइल्ड लाइन की टीम ने रुकवाई नाबालिग की शादी, परिजनों को दी समझाइश
लड़के को बालिग होने में आठ महीने बाकी