छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बड़ी लापरवाही: नाबालिग की शादी के लिए प्रशासन ने दी मंजूरी, पंचायत ने रुकवाई - news of Rajnandgaon district administration

राजनांदगांव के खैरागढ़ ब्लॉक से प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही समाने आई है. दरअसल प्रशासन ने लॉकडाउन के बीच नाबालिग लड़के के शादी की अनुमति दे दिया है, जिसकी जानकारी मिलते ही सरपंच, सचिव सहित परियोजना अधिकारी ने गांव पहुंचकर शादी को रुकवाया दिया है. साथ ही लड़के के बालिग होने के बाद शादी कराने की बात कही है.

negligence of administration
प्रशासन की बड़ी लापरवाही

By

Published : Jun 6, 2020, 5:53 PM IST

राजनांदगांव:खैरागढ़ ब्लॉक के दामरी ग्राम पंचायत से प्रशासन की बड़ी लापरवाही समाने आई है. लॉकडाउन के बीच प्रशासन ने जिस शादी के लिए अनुमति दी है, उसका दूल्हा ही नाबालिग निकला है. दूल्हे के नाबालिग होने की जानकारी मिलते ही सरपंच डोमार साहू, सचिव होमलाल रजक के साथ परियोजना अधिकारी मधु ठाकुर ने दामरी पहुंचकर शादी को रुकवाया. वहीं पंचनामा कराकर इसकी जानकारी प्रशासन को दे दी है. साथ ही दूल्हे के बालिग होने तक शादी को स्थगित करने को कहा है.

महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने भी युवती के घर पहुंचकर लड़के के बालिग होने तक शादी नहीं कराने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद भी शादी कराने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है.

पढ़ें:बेमेतरा: चाइल्ड लाइन की टीम ने रुकवाई नाबालिग की शादी, परिजनों को दी समझाइश

लड़के को बालिग होने में आठ महीने बाकी

बताया जा रहा है कि लड़का अभी 21 साल का नहीं हुआ है. उसे बालिग होने में अभी 8 महीने का समय और बचा है. यहीं वजह है कि प्रशासन ने 8 महीने बाद शादी कराने की बात कही है.

पढ़ें:तहसील कार्यालयों में शादी की अनुमति के लिए लाइन, एक महीने में 150 आवेदन

शादी की परिमिशन को लेकर प्रशासन बेखबर

दूल्हे के नाबालिग होने की पुष्टि के बाद प्रशासन कुछ भी कहने से मना कर रहा है. वहीं खैरागढ़ SDM निष्ठा पांडे तिवारी ने भी इस मामले में जानकारी नहीं होने की बात कही है. ऐसे में प्रशासन की कार्यशैली पर कई सवाल उठ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details