राजनांदगांव:त्योहारी सीजन के दौरान लोग लगातार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं. लोगों को समझाने के लिए कलेक्टर टीके वर्मा और एसपी डी श्रवण ने सड़क पर उतरकर खुद मोर्चा संभाला है. कलेक्टर और एसपी ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के दल बल के साथ शहर के मुख्य मार्गों पर भ्रमण किया. अधिकारियों ने लोगों और व्यापारियों को मास्क पहनने की हिदायत दी. इसके साथ ही बिना मास्क के खरीददारी कर रहे लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई.
शहर के बाजार में लोग बिना मास्क के खरीदारी कर रहे हैं. यहां तक कि कई व्यापारी बिना मास्क पहने सामान बेच रहे हैं. बाजार में कोरोना वायरस प्रोटोकॉल की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. इसे लेकर के जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने बाजार में दबिश दी. पुलिस ने बिना मास्क के खरीदारी करने पहुंचे लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की है मौके पर लोगों का चालान काटा गया. उन्हें मास्क पहने बिना घर से नहीं निकलने की चेतावनी भी दी है.