छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क पर उतरे कलेक्टर और एसपी - कोरोना अपडेट राजनांदगांव

राजनांदगांव के बाजारों में कोरोना वायरस प्रोटोकॉल की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. लोगों को समझाने के लिए कलेक्टर टीके वर्मा और एसपी डी श्रवण ने सड़क पर उतरकर खुद मोर्चा संभाला. बिना मास्क के खरीददारी कर रहे लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई.

corona cases in rajnandgaon
राजनांदगांव कलेक्टर और एसपी

By

Published : Nov 18, 2020, 10:16 PM IST

राजनांदगांव:त्योहारी सीजन के दौरान लोग लगातार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं. लोगों को समझाने के लिए कलेक्टर टीके वर्मा और एसपी डी श्रवण ने सड़क पर उतरकर खुद मोर्चा संभाला है. कलेक्टर और एसपी ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के दल बल के साथ शहर के मुख्य मार्गों पर भ्रमण किया. अधिकारियों ने लोगों और व्यापारियों को मास्क पहनने की हिदायत दी. इसके साथ ही बिना मास्क के खरीददारी कर रहे लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई.

कोरोना के खिलाफ सड़क पर उतरे कलेक्टर और एसपी

शहर के बाजार में लोग बिना मास्क के खरीदारी कर रहे हैं. यहां तक कि कई व्यापारी बिना मास्क पहने सामान बेच रहे हैं. बाजार में कोरोना वायरस प्रोटोकॉल की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. इसे लेकर के जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने बाजार में दबिश दी. पुलिस ने बिना मास्क के खरीदारी करने पहुंचे लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की है मौके पर लोगों का चालान काटा गया. उन्हें मास्क पहने बिना घर से नहीं निकलने की चेतावनी भी दी है.

पढ़ें-राजनांदगांव: ऑक्सीजन की कमी से हुई थी मरीज की मौत, ब्लैक लिस्टेड हो सकती है कंपनी, FIR भी होगी

24 से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई

चालानी कार्रवाई करते हुए 24 लोगों का मौके पर चालान काटा गया. कलेक्टर डीके वर्मा का कहना है कि शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसी स्थिति में बाजार में खरीदारी करने वाले लोगों को कोरोनावायरस प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए. लंबे समय से व्यापारी और ग्राहक दोनों ही कोरोनावायरस प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे थे. लोगों को जागरूक होने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details