राजनांदगांव:नैतिक अपहरण कांड में आधे घंटे के भीतर ही पुलिस को सूचना मिल गई थी. इसके बाद आसपास के जिला समेत पूर् राजनांदगांव में नाकेबंदी की गई थी, बावजूद इसके अपहरणकर्ता पुलिस की नाक के नीचे से नैतिक को ले उड़े. हालांकि 8 घंटे बाद ही बच्चे को महाराष्ट्र से छुड़ा लिया गया था.
वारदात के बाद के जिले के चार थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. एक ओर लोग पुलिस की चुस्ती और नैतिक की सकुशल वापसी पर पुलिस की सराहना कर रहे हैं. वहीं पुलिस की नाकेबंदी पर सवाल खड़े कर रहे हैं, लोगों का कहना है कि अपहरण की सूचना आधे घंटे में मिलने के बाद चार थानों की पुलिस ने मिलकर पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी थी, बावजूद इसके अपहरणकर्ता बच्चे को लेकर महाराष्ट्र पहुंचने में सफल रहे.
पुलिस अधिकारी नाराज