छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पति की आंख में मिर्च पाउडर झोंककर पत्नी को ले भागा पूर्व प्रेमी - युवती का अपहरण

खैरागढ़ थाने क्षेत्र में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का नागपुर से आकर अपहरण कर लिया है. मामला सामने आते ही पुलिस आरोपी प्रेमी की तलाश कर रही है.

पति ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

By

Published : Nov 22, 2019, 6:43 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 8:40 PM IST

राजनांदगांव: खैरागढ़ थाने क्षेत्र में एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका की शादी इतनी नागवार गुजरी कि उसने नागपुर से अपने दोस्तों के साथ आकर प्रेमिका का अपहरण कर लिया है. मामला सामने आते ही पुलिस के भी होश उड़ गए हैं. आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने चारों ओर नाकेबंदी कर दी है.

पति की आंख में मिर्च पाउडर झोंककर पत्नी को ले भागा पूर्व प्रेमी

दरअसल, खैरागढ़ इलाके में बीते दिनों अपने नानी के यहां घूमने आई लड़की को एक गांव के लड़के से ही प्यार हो गया. दोनों ने पिछले एक हफ्ते पहले ही नानी के गांव में शादी रचाई थी. शादी के बाद दोनों पति-पत्नी साईं मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. इस पूरे मामले की भनक युवती के पुराने प्रेमी को लग गई.

पति के आंखों में फेंका मिर्च पाउडर
युवती का प्रेमी नागपुर निवासी हरीश कुमार साईं मंदिर पंहुचा और युवती के पति के आंखो में मिर्च पाउडर फेंककर युवती का अपहरण कर लिया. मामले में पूर्व प्रेमी का हाथ होने का खुलासा तब हुआ, जब युवती ने हरीश का नाम लेकर अपने पति को न मारने की गुहार लगाई.

नाकेबंदी कर आरोपी की तलाश
मामले में एएसपी यूबीएस चौहान का कहना है कि नवविवाहिता के अपहरण का मामला सामने आया है. पुलिस मामले के हर तथ्य की जांच कर रही है. पुलिस नाकेबंदी कर नागपुर से आने-जाने वाली हर गाडियों में तलाश कर रही है. साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आरोपी तक जल्द पहुंचेगी.

Last Updated : Nov 22, 2019, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details