छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कर्ज से परेशान शख्स ने पत्नी और बेटे के साथ खाया जहर, पति-पत्नी की हालत नाजुक - एजेंट ने पत्नी और पुत्र के साथ खाया जहर

राजनांदगांव में आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के एजेंट ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की है. मामले में पति-पत्नी की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं बेटा खतरे से बाहर है.

एजेंट ने पत्नी और पुत्र के साथ खाया जहर
एजेंट ने पत्नी और पुत्र के साथ खाया जहर

By

Published : Dec 4, 2019, 8:26 AM IST

Updated : Dec 4, 2019, 12:44 PM IST

राजनांदगांव: आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के एजेंट ने पत्नी और बेटे के साथ जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. मामला आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के अचानक बंद होने से जुड़ा है. पीड़ित शक्ति नगर क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है. पीड़ित पर लगातार निवेशक का रकम वापस करने का दबाव बनाया जा रहा था.

कर्ज से परेशान शख्स ने पत्नी और बेटे के साथ खाया जहर
पीड़ित आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के एजेंट के पद पर काम करता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस के मुताबिक पीड़ित एक गैर सरकारी संस्था आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में एजेंट का काम करता था. इस दौरान उसने शहर के कई लोगों से अच्छा रिटर्न देने की बात कह सोसायटी में निवेश कराया था, लेकिन 4 साल से निवेशकों को पैसे वापस नहीं मिलने पर जब निवेशक पीड़ित पर दबाव बनाने लगे तो उसने अपनी पत्नी और पुत्र के साथ जहर खा लिया. घटना के बाद परिजनों ने सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पति-पत्नी की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं बेटा अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

प्रताड़ना का है मामला
परिजनों के मुताबिक मामला निवेशकों द्वारा प्रताड़ित किए जाने का है. आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी में जिन निवेशकों ने निवेश किया था, वह लगातार पीड़ित पर रकम वापसी को लेकर के दबाव बना रहे थे. पीड़ित को मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा था. कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. जांच में जो तथ्य समने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 4, 2019, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details