छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: डोंगरगांव में एक कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - राजनांदगांव कोरोना अपडेट

राजनांदगांव के डोंगरगांव में एक कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. युवक शहर के मटिया वार्ड का रहने वाला है, जो डोंगरगढ़ के एक संक्रमित मरीज के संपर्क में आ गया था.

A corona patient was found in Dongargaon
डोंगरगांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिला

By

Published : Jun 16, 2020, 10:40 AM IST

डोंगरगांव/राजनांदगांव: शहर के मटिया वार्ड में बीती रात एक कोरोना संक्रमित युवक की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद से लोगों में भय का माहौल बन गया है. संक्रमित युवक को इलाज के लिए सोमवार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. इधर संक्रमित युवक के संपर्क में आए करीब 14 लोगों की पहचान कर उनका सैंपल लिया गया है. बीएमओ डोंगरगांव ने कोरोना पॉजिटिव युवक की पुष्टि की है.

मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों पहले डोंगरगढ़ का एक पॉजिटिव युवक मटिया वार्ड में अंत्येष्टि और दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुआ था. जिसके बाद उस युवक के संपर्क में आए परिवार के 4 लोगों का सैंपल भेजा गया था. इस टेस्ट में तीन लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है. वहीं एक युवक पॉजिटिव पाया गया है.

डोंगरगांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिला

वार्ड के सभी रास्ते बंद

कोराना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मटिया के सभी रास्तों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. संक्रमित क्षेत्र के चारों ओर एक किलोमीटर के दायरे को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

संक्रमित मरीज मिलने के बाद लोगों में भय का माहौल

डोंगरगांव में संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद भय का माहौल है. जिसे गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है. उनका कहना है कि किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं और न तो ऐसी बातों पर ध्यान दें.

संक्रमित मरीज हो रहे हैं ठीक

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जितने भी संक्रमित मिल रहे हैं, उनका इलाज चल रहा है और वे ठीक भी हो रहे हैं. उनका कहना है कि हमें संक्रमित मरीज या उनके परिवार से कोई भी दुर्भावना नहीं रखते हुए इस लड़ाई में साथ देकर उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details