डोंगरगांव/राजनांदगांव: शहर के मटिया वार्ड में बीती रात एक कोरोना संक्रमित युवक की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद से लोगों में भय का माहौल बन गया है. संक्रमित युवक को इलाज के लिए सोमवार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. इधर संक्रमित युवक के संपर्क में आए करीब 14 लोगों की पहचान कर उनका सैंपल लिया गया है. बीएमओ डोंगरगांव ने कोरोना पॉजिटिव युवक की पुष्टि की है.
मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों पहले डोंगरगढ़ का एक पॉजिटिव युवक मटिया वार्ड में अंत्येष्टि और दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुआ था. जिसके बाद उस युवक के संपर्क में आए परिवार के 4 लोगों का सैंपल भेजा गया था. इस टेस्ट में तीन लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है. वहीं एक युवक पॉजिटिव पाया गया है.
वार्ड के सभी रास्ते बंद
कोराना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मटिया के सभी रास्तों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. संक्रमित क्षेत्र के चारों ओर एक किलोमीटर के दायरे को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.