राजनांदगांव: जिले से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो रही है. संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार की देर शाम 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें मोहला ब्लॉक का 1, खैरागढ़ से 3, सदर बाजार से 1, वनांचल के मानपुर ब्लॉक से 3 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा सोमनी से ITBP का एक जवान भी संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
शहर में कोरोना मरीज मिलने का लगातार यह चौथा मामला है इसके चलते शहर के चार अलग-अलग इलाकों को सील कर दिया गया है. शनिवार को सदर लाइन में एक 60 वर्षीय महिला की कोरोना पॉजिटिव के रूप में पहचान होने के बाद पूरे इलाके को सैनिटाइज किया गया है. सदर बाजार इलाका शहर का सबसे चहल-पहल और भीड़-भाड़ वाला इलाका माना जाता है. यहां पर लोगों की आवाजाही सबसे ज्यादा है. ऐसी स्थिति में यहां से पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद लोगों के बीच दहसत का माहौल है. प्रशासन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री निकाल रहा है.