छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में 8 नए कोरोना मरीजोंं की पुष्टि, सदर बाजार को किया सैनिटाइज - राजनांदगांव में कोरोना मरीजोंं की संख्या

शनिवार की देर शाम राजनांदगांव में 8 नए कोरोना मरीजोंं की पुष्टि हुई. इसमें 1 ITBP का एक जवान भी संक्रमित पाया गया है.

8 new corona patients confirmed
8 नए कोरोना मरीजोंं की पुष्टि

By

Published : Jun 14, 2020, 4:53 AM IST

Updated : Jun 14, 2020, 8:18 AM IST

राजनांदगांव: जिले से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो रही है. संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार की देर शाम 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें मोहला ब्लॉक का 1, खैरागढ़ से 3, सदर बाजार से 1, वनांचल के मानपुर ब्लॉक से 3 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा सोमनी से ITBP का एक जवान भी संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

8 नए कोरोना मरीजोंं की पुष्टि

शहर में कोरोना मरीज मिलने का लगातार यह चौथा मामला है इसके चलते शहर के चार अलग-अलग इलाकों को सील कर दिया गया है. शनिवार को सदर लाइन में एक 60 वर्षीय महिला की कोरोना पॉजिटिव के रूप में पहचान होने के बाद पूरे इलाके को सैनिटाइज किया गया है. सदर बाजार इलाका शहर का सबसे चहल-पहल और भीड़-भाड़ वाला इलाका माना जाता है. यहां पर लोगों की आवाजाही सबसे ज्यादा है. ऐसी स्थिति में यहां से पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद लोगों के बीच दहसत का माहौल है. प्रशासन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री निकाल रहा है.

महिला को किया गया एम्स रेफर
कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने महिला को उपचार के लिए एम्स रायपुर भेजा है. शहर के मध्य में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी चिंता में है. स्वास्थ्य विभाग ने महिला के पॉजिटिव होने के बाद आसपास के लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल के सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है.
पढ़ें: SPECIAL: छत्तीसगढ़ में भी उठी चाइनीज प्रोडक्ट के बहिष्कार की मांग, जानिए ग्राहकों और दुकानदारों की राय

रायपुर से महिला की हिस्ट्री
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पॉजिटिव महिला कैंसर से पीड़ित है और रायपुर से उसका इलाज चल रहा है. इलाज के लिए रायपुर आना-जाना किया गया है. इस दौरान ही महिला संक्रमित हुई है. उपचार के लिए महिला को एम्स रायपुर भेजा गया है.

Last Updated : Jun 14, 2020, 8:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details