छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: जुआ खेलते पकड़े गए 8 आरोपी, 2 लाख से ज्यादा नकद जब्त - 8 accused arrested

लॉकडाउन की आड़ में भी लोग धड़ल्ले से जुआ खेलने में लगे हैं. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर राजनांदगांव के इंदिरा नगर से 8 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार कर लिया है और 2 लाख से अधिक की रकम जब्त कर ली है.

By

Published : May 10, 2020, 12:44 PM IST

Updated : May 10, 2020, 1:06 PM IST

राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में कवायदें जारी है. शासन-प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन का फायदा उठाकर जुआ खेलने में लगे हैं. शहर के इंदिरा नगर के एक घर पर पुलिस ने दबिश दी और जुआ खेल रहे 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही 2 लाख के अधिक की रकम जब्त कर ली है.

2 लाख नकद रकम समेत 8 मोबाइल जब्त

बसंतपुर पुलिस को मुखबिर के जरिए जुआ खेलने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने इंदिरा नगर स्थित इंदौर भोजवानी के घर पर छापेमार कार्रवाई की और पुलिस को देखकर भाग रहे 8 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा. वहीं जुए की 2 लाख से अधिक की रकम और मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है, वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन किए जाने को लेकर भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

पढ़ें- शहीद के पिता ने पूछा- 'कब तक ऐसा चलता रहेगा, आज मेरा बेटा गया, कल किसी और का जाएगा'

8 मोबाइल और 2 मोटरसाइकिल भी जब्त

पुलिस ने इस मामले में इंदर भोजवानी के अलावा उत्तम भोजवानी, अभिषेक शर्मा, किशोर देवांगन, रवि हिंदूजा, खेमचंद साहू, श्यामू सोनकर, हितेश डोडवानी, हर्ष देवांगन को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने आठ मोबाइल और दो मोटरसाइकिल भी जब्त की है. इस मामले में बसंतपुर टी आई राजेश कुमार साहू का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ 34 जुआ एक्ट धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 10, 2020, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details