नव आरक्षकों का दीक्षांत समारोह किया गया आयोजित राजनांदगांव: बुनियादी पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव में बुधवार को 78वां नव आरक्षक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. दीक्षांत समारोह में 255 नए आरक्षकों ने कर्तव्य और निष्ठा की शपथ ली. दीक्षांत समारोह से पहले ट्रेनी आरक्षकों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथिओं को सलामी दी. दीक्षांत परेड की सलामी रायपुर रेंज के पुलिस आईजी आरिफ हुसैन शेख ने ली, जिसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया.
"आज बुनियादी पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय से ट्रेनिंग के बाद 255 जवान तैयार हुए हैं. ये सभी नए जवान रायपुर रेंज के अलग अलग जिलों में तैनात किए जाएंगे. पास आउट हुए ज्यादातर नव आरक्षक गरियाबंद जिले में तैनात होकर नक्सलवाद के खिलाफ जंग लड़ेंगे." -आरिफ हुसैन शेख, आईजी रायपुर
"मैंने राजनांदगांव से ही इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में बीटेक किया है. उसके बाद मैंने सब इंस्पेक्टर भर्ती की तैयारी शुरु कर दी थी. लेकन वो हो नहीं पाया. फिर मैंने मेहनत को जाया ना करते हुए कॉन्स्टेबल के लिए ट्राई किया. जिसमें मैं सफल रहा. शुरु से ही मैं पुलिस में ही आना चाहता था." -राहुल कुमार पैकरा, नव आरक्षक
ऐसे पूरी हुई ट्रेनिंग:नव आरक्षकों को ट्रेनिंग के दौरान अत्याधुनिक हथियार ग्रेनेड और विस्फोटक के साथ जंगल वॉर की ट्रेनिंग दी गई है. वहीं हथियारों के साथ ही कॉम्बिंग पेट्रोलिंग का आभ्यास कराया गया. नव आरक्षक दीक्षांत समारोह में आरक्षकों को अनुशासन, कानून, समाजिक सुरक्षा के साथ-साथ वीआईपी सुरक्षा की ट्रेनिंग भी दी गई. दीक्षांत समारोह में नव आरक्षकों ने कहा है कि उन्हें खुशी है कि वे अब देश की सेवा करेंगे.
- Rajnandgaon News: जन चौपाल में सुनी गई लोगों की समस्याएं
- Rajnandgaon News: किसान कांग्रेस ने बीज विकास निगम के खिलाफ खोला मोर्चा
- Rajnandgaon News : टीम इंडिया के लिए छत्तीसगढ़ से तैयार हो रहा नया युवराज !
पुलिस बुनियादी प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव में रायपुर, माना, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर जिले के 255 नव आरक्षकों ने अनुशासन और कर्तब्य निष्ठा की शपथ ली है. इस मौके पर पुलिस अधिकारी, जवानों सहित नव आरक्षकों के परिजन उपस्थित रहे. बुनियादी पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय को केन्द्र सरकार ने तीन बार राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित किया है.