राजनांदगांव:कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले के अलग-अलग इलाकों से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. स्वास्थ्य विभाग ने जैसे-जैसे टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई है. वैसे-वैसे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. शनिवार देर रात तक जिले में 64 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. शुक्रवार को 51 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए थे.
जानकारी के मुताबिक जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में अब तक 1916 कोरोना संक्रमण के केस सामने चुके हैं. इनमें 1411 मरीजों को उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है. राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 496 है. इसके अलावा संक्रमित 19 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉक से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में भी लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इनमें नगर निगम के अलग-अलग वार्डों से 33 संक्रमित मरीज मिले हैं.