छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जो शहर की शान होता था वह है अब नदारद, जानें क्यों तिरंगे से नगर निगम को परहेज

राजनांदगांव शहर के जयस्तंभ चौक पर लहराने वाला 51 फीट का तिरंगा महीनों से ताबूत में बंद पड़ा है नगर निगम जयस्तंभ चौक पर तिरंगा लहराने से लगातार परहेज कर रही है.

जयस्तंभ चौक पर लहराने वाला 51 फीट का तिरंगा गायब

By

Published : Aug 4, 2019, 2:08 PM IST

राजनांदगांव:शहर की शान कहे जाने वाले जयस्तंभ चौक पर लहराते 51 फीट के तिरंगे को अब नगर निगम की नजर लग गयी है. नगर निगम जयस्तंभ चौक पर तिरंगा लहराने से लगातार परहेज कर रहा है. आश्चर्य की बात यह है कि कभी नगर निगम आयुक्त ने भी इसकी कोई जानकारी नहीं ली जिसके कारण शहर का जयस्तंभ अब सूना पड़ गया है.

जयस्तंभ चौक पर लहराने वाला 51 फीट का तिरंगा गायब
नगर निगम के लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों ने पिछले 10 महीने से शहर के जयस्तंभ चौक में तिरंगा नहीं फहराया है. पूर्व महापौर नरेश डाकलिया के कार्यकाल में शहर के जयस्तंभ चौक पर 51 फीट का तिरंगा फहराया गया था, जो कि शहर की शान हुआ करता था. लेकिन तकरीबन 10 महीने से नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस तिरंगे झंडे को बिना कारण ही उतार कर रख दिया है. नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी तो इस विषय में यह भी जानकारी देने से हिचकिचा रहे हैं कि आखिर तिरंगा क्यों नहीं फहराया जा रहा है.आचार संहिता के पहले उतारा गया था तिरंगामिली जानकारी के अनुसार नगर निगम के कर्मचारियों ने जयस्तंभ चौक से तिरंगा झंडा पिछले विधानसभा चुनाव में लगने वाली आचार संहिता के पहले ही हटा दिया था. इसके बाद फिर लोकसभा चुनाव भी निपट गए लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों ने तिरंगे झंडे को फहराने की जहमत नहीं उठाई.पोल पर जलती रही है लाइटजयस्तंभ चौक पर तिरंगा झंडा 24 घंटे लहराता रहता था. झंडा अधिनियम के तहत नगर निगम ने झंडे में रोशनी की पर्याप्त मात्रा रहने के लिए लाइटें भी लगाई थी और इसके बाद निगम ने झंडा उतरवा दिया है लेकिन लाइटें अब भी लगातार जलती रहती हैं. खाली पड़े पोल पर केवल रोशनी पड़ती है इसे नगर निगम में हटाने के लिए अब तक कोई प्रयास नहीं किया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details