राजनांदगांव:जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 अस्पताल में मरीजों के इलाज की व्यवस्था कर रखी है, जहां से लगातार मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो रहे हैं. मंगलवार को 51 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई. ये सभी 51 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जो पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में अब तक 1 हजार 183 केस आ चुके हैं. इनमें 854 मरीजों को इलाज के बाद ठीक किया गया है. अब राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 273 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 5 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार संक्रमण में तेजी आई है.
करीब सभी ब्लॉक में फैला संक्रमण