छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: 200 रुपये के लिए हुए विवाद में एक शख्स की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार - राजनांदगांव न्यूज

राजनांदगांव में मोबाइल रिचार्ज के पैसों को लेकर हुए विवाद में 2 लोगों ने एक शख्स की हत्या कर दी थी. जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग है.

accused of Murder
हत्या का आरोपी

By

Published : Aug 1, 2020, 4:35 AM IST

Updated : Aug 1, 2020, 9:41 AM IST

राजनांदगांव: डोंगरगांव के कोहका पुलिया में हुए हत्याकांड के 2 आरोपियों को पुलिस ने बारह घंटे के भीतर ही खोज लिया है. बताया जा रहा है, मुकेश वैष्णव और एक नबालिग के साथ प्रेमपाल के बीच मोबाइल रिचार्ज के पैसों को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद मामला इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने प्रेमलाल पर पत्थर से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. ये पूरी वारदात महज 200 रुपये के लिए हुई है.

12 घंटे के भीतर हत्या का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि प्रेमलाल डोंगरगांव से अपने ग्राम कोहका की ओर जा रहा था. तभी गांव के पास कोहका पुलिया पर दो युवक बैठे थे. प्रेमलाल को आते देख उसे रोककर दोनों ने अपना मोबाइल रिचार्ज करवाया और बाद में पैसे देने के लिए आनाकानी करने लगे. इसपर तीनों के बीच विवाद की स्थिति बन गई. जिसके बाद दोनों ने प्रेमलाल के सिर पर पत्थर से वार कर उसे पुलिया के नीचे फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि प्रेमलाल को अधमरा देखकर आरोपी ने फिर से पत्थर से उसके सिर पर हमला कर दिया, जिससे प्रेमलाल की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई.

पढ़ें:राजनांदगांव: पुलिया के नीचे मिला व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में हत्या का खुलासा

वारदात के बाद वहां मिले चप्पल और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को 12 के अंदर गिरफ्तार कर लिया. बाता दें, पुलिस ने लोकेशन के आधार पर आरोपी मुकेश वैष्णव और नाबालिग को दुर्ग के कुरूद गांव से देर रात ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने बताया कि डोंगरगांव नगर निरीक्षक केपी मरकाम की टीम और सायबर की टीम का विशेष भूमिका रही.

Last Updated : Aug 1, 2020, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details