राजनांदगांव:लंबे समय से शहर की बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी हो गई है. नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने बुधवार को मोहारा संयंत्र में 17 एमएलडी वाटर प्लांट का लोकार्पण किया है. अब शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. लोकार्पण समारोह में प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, नगर निगम की महापौर हेमा देशमुख सहित तमाम कांग्रेस के नेता मौजूद रहे.
वाटर प्लांट का किया गया लोकार्पण 'छत्तीसगढ़ में नहीं है आर्थिक मंदी'
लोकार्पण समारोह के दौरान नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि पूरे देश में अगर कोई सरकार बेहतर तरीके से काम कर रही है तो वह छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार है. जो किसानों के हित में लगातार फैसले लेकर किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बना रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जहां पूरे विश्व में आर्थिक मंदी है, वहीं छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य में मंदी नहीं आने दी. उन्होंने अन्नदाता को आर्थिक रूप से सुरक्षित किया, जिसके चलते राज्य की अर्थव्यवस्था आज बेहतर है.
पढ़ें-राजनांदगांव: धान खरीदी शुरू होने से पहले जिला प्रशासन ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए जरूरी निर्देश
'32 में से 23 वादे पूरे'
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने सत्ता संभालने से पहले जनता से 32 वादे किए थे, उनमें से 23 वादों को अब तक पूरा कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से लंबी लड़ाई लड़ी. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जब किसानों को 2500 रुपये धान का समर्थन मूल्य देने की घोषणा की तो केंद्र ने साफ तौर पर एफसीआई में छत्तीसगढ़ के अन्य का कोटा कम करने का फरमान जारी कर दिया, फिर भी छत्तीसगढ़ सरकार पीछे नहीं हटी और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को समर्थन मूल्य के अंतर की राशि देना शुरू कर दिया. अबतक दो किस्त दी जा चुकी है और तीसरी किस्त भी जल्द किसानों के खाते में ट्रांसफर होगी.
गढ़बो नवा राजनांदगांव
महापौर हेमा देशमुख ने लोकार्पण समारोह में शहर की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राजनांदगांव के विकास में कोई भी कमी नहीं आएगी. गढ़बो नवा राजनांदगांव की तर्ज पर हर विकास कार्य को लगातार प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की परिकल्पना के तहत हर विकास कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के लिए वह संकल्पित हैं.