राजनांदगांव: जिले के खैरागढ़ में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए प्रयास कर रही है, लेकिन लोगों की लापरवाही के चलते शहर सहित पूरे इलाके में कोरोना कहर बनकर टूट रहा है और लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है, जिससे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
नगर पालिका के सब इंजीनियर के बाद तीन अन्य कर्मचारियों का परिवार भी कोरोना की चपेट में आ गया है. इसके अलावा सांस लेने में दिक्कत के चलते बसंतपुर अस्पताल में भर्ती अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता अनुनूप टहनगुरिया की रविवार सुबह मौत हो गई. मौत के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही उनकी पत्नी और छोटे बेटे का आरटीपीसीआर रिपोर्ट पाॅजिटिव आया, जबकि बड़ा बेटा पाॅजिटिव होने के चलते पांच दिन से होम आइसोलेशन में है.
इन इलाकों से मिले नए मरीज
खैरागढ़ शहर से 13 और ग्रामीण इलाके से 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट में दीवानबाड़ा से टहनगुरिया परिवार के दो, टिकरापारा से 34 साल का युवक, दाउचौरा से 48 साल का शख्स और 40 साल की महिला, सिविल लाइन से 40 साल की महिला, किललापारा से 28 साल की युवती और 65 साल की बुजुर्ग महिला, जमातपारा से 13 साल का बच्चा और एक नगर पालिका कर्मचारी की पत्नी और दूसरे का 8 साल का बच्चा संक्रमित हुआ है. इसी तरह गायत्री नगर में 25 साल के युवक के भी पाॅजिटिव होने की जानकारी मिली है. इसके अलावा महरूमकला से 60 साल का बुजुर्ग, रंगकइेरा से 45 साल के युवक और कट्टहानवागांव से 33 साल का युवक पाॅजिटिव मिला है.
क्षेत्र में अब तक 187 लोग कोरोना संक्रमित
खैरागढ़ क्ष्रेत्र में अब तक करीब 187 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं, जिसमें शहरी इलाके से 91 और ग्रामीण इलाके से 96 मरीज हैं. इनमें से 95 कोरोना संक्रमित ठीक होने के बाद घर लौट चुके हैं. लगभग 90 एक्टिव केस सामने आए हैं. होम आइसोलेशन में 48 मरीज, मेडिकल काॅलेज में तीन और घुमका कोविड सेंटर में एक मरीज का इलाज जारी है. इसके अलावा एक व्यक्ति की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई है.