रायपुरःराजधानी के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के यादव पारा में दिनदहाड़े एक युवक को एक बदमाश ने चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया है. सिविल लाइन पुलिस ने मामले में एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सिविल लाइन पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
युवक की चाकू मारकर हत्या
सिविल लाइन थाना इलाके के न्यू शांतिनगर के यादव पारा में पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. सिविल लाइन पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम प्रवीण बताया जा रहा है. मृतक की करीब 35 साल का है. मृतक के परिजनों ने हत्या करने का आरोप गोलू उर्फ विकास पर लगाया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथी को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.