छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर के सिविल लाइन में आपसी रंजिश में युवक की चाकू से हत्या

रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र यादव पारा के में दिनदहाड़े एक युवक को एक बदमाश ने चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. सिविल लाइन पुलिस ने मामले में एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. परिजनों ने पुरानी विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया है.

आपसी रंजिश में युवक की चाकू से हत्या
आपसी रंजिश में युवक की चाकू से हत्या

By

Published : Apr 21, 2021, 3:16 AM IST

रायपुरःराजधानी के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के यादव पारा में दिनदहाड़े एक युवक को एक बदमाश ने चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया है. सिविल लाइन पुलिस ने मामले में एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सिविल लाइन पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

युवक की चाकू मारकर हत्या

सिविल लाइन थाना इलाके के न्यू शांतिनगर के यादव पारा में पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. सिविल लाइन पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम प्रवीण बताया जा रहा है. मृतक की करीब 35 साल का है. मृतक के परिजनों ने हत्या करने का आरोप गोलू उर्फ विकास पर लगाया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथी को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

चाचा-भतीजा डबल मर्डल केस: पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिजनों से मिली शिकायत के अनुसार, आपसी रंजिश में हत्या होने की बात सामने आ रही है. आरोपी गोलू नाम के युवक ने प्रवीण को चाकू मारकर फरार हो गया. इस घटना में अधिक खून बहने की वजह से प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. परिजनों के मुताबिक दोनों की पहले से दुश्मनी चल रही थी. विवाद इतना बढ़ गया कि गोलू ने प्रवीण को चाकू मारकर फरार हो गया. जिससे प्रवीण की मौत हो गई. सिविल लाइन पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. मुख्य आरोपी गोलू उर्फ विकास का अब तक कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details