छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में मामूली विवाद में शराब दुकान के सामने युवक की चाकू मारकर हत्या - youth murder in raipur

राजधानी रायपुर के भाठागांव इलाके में शराब दुकान के सामने एक युवक की चाकू मारकर हत्या (murder in Raipur) कर दी गई है. हत्या का कारण मामूली विवाद बताया जा रहा है. मामले में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.

Murder in front of liquor shop
युवक की चाकू मारकर हत्या

By

Published : Jun 13, 2021, 9:54 AM IST

रायपुर: पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाठागांव इलाके में शनिवार शाम शराब दुकान (liquor shop) के बाहर मामूली विवाद में चाकू मारकर एक युवक की हत्या (murder in Raipur) कर दी गई. वारदात में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुरानी बस्ती पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर जांच कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक पहले पॉकेट मारने जैसे केस में जेल जा चुका है.

मामूली विवाद के चलते हत्या

पुरानी बस्ती थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि भाठागांव इलाके के शराब दुकान के सामने कुछ युवकों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद गुस्साए युवकों ने विकास शर्मा की चाकू मारकर हत्या कर दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मामले में पूछताछ जारी है.

रायपुर में शराब दुकान के सामने युवक की हत्या

रायपुर में पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदात

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होते देख शासन ने शराब दुकानों को खोलने की छूट दे दी है, लेकिन आए दिन शराब के चक्कर में ऐसी वारदात की खबरें आती रहती है. इससे पहले अभी मई में ही राजधानी के अभनपुर थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवक की अज्ञात आरोपियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. शराब दुकान खुलने के पहले दिन ही बीच सड़क पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. अज्ञात आरोपियों ने युवक के ऊपर चाकू से 10 से 12 बार हमले किए थे. इन सबके बीच एक बात लगभग सभी केस में देखा जा रहा है कि वारदात में मरने वाला शख्स भी किसी न किसी वारदात में आरोपी रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details