रायपुर: पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाठागांव इलाके में शनिवार शाम शराब दुकान (liquor shop) के बाहर मामूली विवाद में चाकू मारकर एक युवक की हत्या (murder in Raipur) कर दी गई. वारदात में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुरानी बस्ती पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर जांच कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक पहले पॉकेट मारने जैसे केस में जेल जा चुका है.
मामूली विवाद के चलते हत्या
पुरानी बस्ती थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि भाठागांव इलाके के शराब दुकान के सामने कुछ युवकों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद गुस्साए युवकों ने विकास शर्मा की चाकू मारकर हत्या कर दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मामले में पूछताछ जारी है.