रायपुर:बंदूक साफ करते वक्त कई बार अचानक गोली चलने से बड़े हादसे हो जाते हैं. साथ ही ऐसी अधिकांश घटनाओं में लोगों की जान तक चली जाती है. राजधानी रायपुर के लखनपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां बंदूक साफ करते वक्त गोली चलने से 20 साल का एक युवक घायल हो गया. जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज किया गया है.
यह हादसा तब हुआ जब 20 साल का युवक अपनी बंदूक (एयरगन) को साफ कर रहा था. इस दौरान अचानक उसकी उंगली ट्रिगर पर लग गई और गोली चल गई. गोली छाती की को चीरते हुए बाएं फेफड़े में जा लगी. जिसके कारण उसके फेफड़े का ऊपरी और निचला हिस्सा डैमेज हो गया. इस हादसे से युवक के छाती के अंदर ब्लड भर गया और फेफड़ों के डैमेज होने के कारण फेफड़े में भी हवा भर गई. जिससे उसे सांस लेने में काफी समस्या हो रही थी. युवक को परेशानी होने पर तत्काल उसे अंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया.
कोरबा: गेवरा खदान में फिर फायरिंग, CISF के वाहन पर भी गोली के निशान
अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा उसके हार्ट की सर्जरी की गई, जो सफल रही. जिसके कारण युवक की जान बच पाई है. सर्जरी करने वाली टीम के हेड और हार्ट सर्जन विभागाध्यक्ष डॉक्टर कृष्णकांत साहू ने बताया कि युवक जैसे ही अस्पताल पहुंचा तुरंत टीम बनाकर उसका इलाज शुरू कर दिया गया. सबसे पहले युवक की छाती में ट्यूब डाला गया. ट्यूब डालने से हवा और खून बाहर निकला गया. इसके बाद हार्ट का ऑपरेशन शुरू किया गया.
डॉक्टर कृष्णकांत साहू ने कहा कि गोली की साइज 8 X 4 मिमी थी जिसके कारण फेफड़े में उसे ढूंढने में परेशानी हो रही थी. इसके लिए कार्डियक सर्जरी विभाग में उपलब्ध डिजिटल x-ray मशीन का उपयोग किया गया. डिजिटल x-ray मशीन की खासियत है कि एक्स-रे लेने के तुरंत बाद कुछ सेकेंड में ही इमेज प्राप्त हो जाती है. जिससे x-ray मशीन में ही लगी बड़ी स्क्रीन के माध्यम से आसानी से देखा जा सकता है.
डॉक्टर कृष्णकांत साहू ने आगे कहा कि एक्स-रे से पता चल पाया कि गोली फेफड़े के किस स्थान पर फंसी है. उसके बाद उनकी टीम ने मरीज को बेहोश करके उसकी सर्जरी की और युवक का सफल ऑपरेशन कर गोली बाहर निकाली गई.