रायपुरःराजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज परिसर में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का समापन 14 जनवरी को किया जाएगा. कार्यक्रम का समापन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दोपहर 2 बजे किया जाएगा.
रायपुर: युवा महोत्सव का समापन आज, सीएम होंगे शामिल - Youth festival concludes in Raipur
राजधानी रायपुर में आयोजित युवा महोत्सव का समापन सीएम भूपेश बघेल द्वारा 14 जनवरी को किया जाएगा. जहां सभी खेलों का सेमीफाइनल और फाइनल राउंड खेला जाएगा.
युवा महोत्सव का समापन
खेलों का होगा फाइनल राउंड
- युवा महोत्सव के अंतिम दिन खेल संचालनालय परिसर के मुख्य मंच से सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रॉक बैंड और ओपन मंच में फुगड़ी, भौंरा प्रतियोगिता आयोजित होगा. साथ ही हॉल में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक क्विज का फाइनल राऊंड आयोजित किया जाएगा.
- महोत्सव के अंतिम दिन पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में 7 जिलों से आए कलाकार एकांकी नाटक प्रस्तुत करेंगे.
- साथ ही विश्वविद्यालय के खेल परिसर में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक खो-खो (महिला और पुरुष), कबड्डी (महिला और पुरुष) का सेमीफाइनल, फाइनल राउंड और मैच बाकी रहने पर हार्ड लाइन मैच का आयोजन किया जाएगा.
युवा महोत्सव के समापन में लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत, सांसद दीपक बैज, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर सहित कैबिनेट के सभी मंत्री शामिल होंगे.