छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रेमिका की हत्या के बाद युवक ने किया सुसाइड - रायपुर क्राइम न्यूज

रायपुर के पुरानी बस्ती इलाके में प्रेमी ने देर रात प्रेमिका की हथौड़ी और ब्लेड से हत्या कर दिया. हत्या के बाद युवक खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया. मृतक कमलेश कुमार साहू और अर्चना साहू के बीच प्रेम संबंध था. रायपुर पुलिस जांच में जुटी है.

girl murdered in raipur
रायपुर में युवती की हत्या

By

Published : Jul 13, 2022, 1:58 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के रायपुर में देर रात एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दिया. युवक ने प्रेमिका पर हथौड़ी और ब्लेड से वार किया है. इस वार से युवती की मौत हो गई. प्रेमिका की हत्या के बाद युवक ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया. पुलिस को घटना स्थल पर सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें दोनों के बीच 12 साल से प्रेम संबंध होने की बात कही गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:बिलासपुर में बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी रिश्तेदार गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला:पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच देर रात लड़ाई हो रही थी, लेकिन अंदर से दरवाजा बंद था. पड़ोसियों ने दरवाजा भी खटखटाया. दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपी कमलेश साहू ने अपनी प्रेमिका अर्चना साहू की हत्या कर फांसी पर लटक चुका था.

प्रेमिका पर था शक:रायपुर के एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे ने बताया "पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती की हत्या कर खुदकुशी कर ली है. घटना स्थल से सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड पत्र में युवक ने लिखा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था. प्रेमिका पर शक होने की वजह से वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने शव को पंचनामा के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई कर रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details