छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में हाईटेक हुआ यूथ कांग्रेस का चुनाव, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा प्रचार - छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस चुनाव

छत्तीसगढ़ में यूथ कांग्रेस का चुनाव हो रहा है. नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. इस चुनाव में काफी गहमागहमी बढ़ गई है. छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस चुनाव में सोशल मीडिया का इस्तेमाल खूब हो रहा है

Youth Congress election in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में यूथ कांग्रेस का चुनाव

By

Published : May 3, 2022, 9:44 PM IST

Updated : May 15, 2022, 11:34 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में यूथ कांग्रेस के संगठन चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. पहली बार ऑनलाइन होने वाले संगठन चुनाव के लिए अध्यक्ष समेत 8 उपाध्यक्ष और 45 महासचिव के लिए निर्वाचन होगा. प्रदेश अध्यक्ष के लिए 12 प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इनमें खास मुकाबला आकाश शर्मा, आशीष मोनू अवस्थी के अलावा गुलजेब अहमद के बीच होने की संभावना है. वहीं नामांकन दाखिल होने के बाद उम्मीदवारों ने प्रचार शुरू कर दिया है. खास बात यह है कि इस बार होने वाला चुनाव हाईटेक हो गया है. प्रत्याशी सोशल मीडिया को प्रचार का माध्यम बना रहे हैं. कोई फेसबुक तो कोई व्हाट्सएप्प के माध्यम से युवाओं को मेंबरशिप के लिए अपील कर रहे हैं.



सोशल मीडिया पर हो रहा प्रचार:यूथ कांग्रेस के संगठन चुनाव के लिए दावेदार कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. अध्यक्ष पद के दावेदार जिले के प्रत्याशियों से मुलाकात कर रहे हैं. बहुत से प्रत्याशी फेसबुक पोस्ट कर युवाओं को साधने में लगे हैं. कई प्रत्याशी पम्पलेट बनावा रहे हैं. साथ ही अपने समर्थकों से लाइक, कमेंट के साथ ही पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करवा भी रहे हैं. ताकि अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो सके.


ग्रुप बनाकर भेजे जा रहे मैसेज:यूथ कांग्रेस चुनाव को लेकर प्रत्याशी अधिक से अधिक युवाओं के मोबाइल नंबर एकत्रित कर रहे हैं. ताकि उनका whatsapp पर ग्रुप बना सके. अलग-अलग जिलों के अलावा विधानसभा स्तर पर भी ग्रुप बनाए जा रहे हैं. जिसमें मेंबरशिप कैसे किया जाए. इसकी जानकारी दी जा रही है. यही नहीं बल्कि हर दिन सुबह की राम-राम और शाम को गुड नाइट के मैसेज भी भेजे जा रहे हैं. कुछ ग्रुप में तो प्रत्याशी की ऐसे भी फ़ोटो भेजी जा रही है. जिसमें वे हाथ जोड़कर वोट देने की अपील कर रहे हैं.

5 मई को अंतिम सूची होगी प्रकाशित:छत्तीसगढ़युवा कांग्रेस चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की दावा आपत्ति 30 अप्रैल तक रहेगी. उसके बाद 2 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 5 मई को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी होगी. ऑनलाइन होने वाले चुनाव में अध्यक्ष, आठ उपाध्यक्ष, 45 महासचिव सहित 41 जिला शहर अध्यक्ष और 90 विधानसभा अध्यक्ष के लिए 12 मई से 12 जून तक मतदान होगा. मतदान के बाद केंद्रीय संगठन सबसे ज्यादा वोट पाने वाले 3 उम्मीदवारों का इंटरव्यू करेगा इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी जाएगी. यूथ कांग्रेसियों की माने तो युवक कांग्रेस चुनाव में करीब 5 लाख युवाओं को संगठन से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.

छत्तीसगढ़ में पहली बार यूथ कांग्रेस का चुनाव हो रहा ऑनलाइन, कई दिग्गज आजमा रहे किस्मत


इस तरह होगा चुनाव:युवक कांग्रेस का पूरा चुनाव ऑनलाइन होगा. इसमें युवक कांग्रेस का चुनाव ऐप बनाया गया है. इसमें पहले वोटर आईडी के साथ सदस्य बनाना है. सदस्य के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. जिसके बाद वह मतदान के लिए योग्य होगा. एक वोटर प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव और विधानसभा अध्यक्ष को वोट डालेगा. यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी.


अध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र और सुबोध की थी चर्चा:छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस के संगठन चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और कांग्रेस के प्रवक्ता सुबोध हरितवाल की चर्चा थी. लेकिन दोनों ने नामांकन दाखिल नहीं किया. वहीं प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में सीएम कैंप से आकाश शर्मा, मंत्री टीएस सिंहदेव के खेमे से आशीष मोनू अवस्थी का नाम सामने आ रहा है. जबकि राजधानी रायपुर से एक और नाम गुलजेब अहमद का है. जिसके बाद यह मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.

Last Updated : May 15, 2022, 11:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details