रायपुर:छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी में आए दिन आपराधिक घटनाएं देखने को मिल रही हैं. आम जनता के साथ-साथ अब पुलिसकर्मियों पर भी बदमाश भारी पड़ रहे हैं. कभी किसी जवान पर चाकू से हमला कर रहे तो कभी शराब के नशे में धुत बदमाश चाकू लेकर जवान को ही दौड़ा रहे हैं. ताजा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां डायल 112 में तैनात जवान को चाकू लेकर एक बदमाश ने दौड़ाया है. इसका वीडियो भी अब वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया है.
क्या है मामला:यह मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां डायल 112 को यह इनपुट मिला कि एक युवक चाकू लेकर रायपुरा इलाके में दहशत फैला रहा है. सूचना मिलने पर डायल 112 के जवान मौके पर पहुंचे. बदमाश सोहन साहू शराब के नशे में धुत था और हाथ में चाकू लिए हुआ था. डायल 112 के जवान ने जब चाकू फेंकने के लिए कहा तो उसने चाकू लेकर बदमाश को दौड़ा दिया. इसके बाद डीडी नगर थाने से मदद मांगी गई. डीडी नगर स्टॉप पर जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो बदमाश को दबोचा गया.