छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलवाद और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला है कांग्रेस घोषणा पत्र : योगी आदित्यनाथ

अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के गोबरा नयापारा में बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी के पक्ष में जनता से वोट मांगे.

By

Published : Apr 12, 2019, 9:58 PM IST

योगी आदित्यनाथ, यूपी मुख्यमंत्री

रायपुर : जिले के अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के गोबरा नयापारा में बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी के पक्ष में जनता से वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया और छत्तीसगढ़ को राम का ननिहाल बताया.

बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी के पक्ष में जनता से वोट मांगे

योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में राजिम कुंभ और प्रयागराज का भी जिक्र किया. योगी ने मोदी सरकार के 5 साल के कार्यकाल की जमकर तारीफ करते हुए केंद्र की योजनाएं गिनाईं.

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 'मैंने देश के कई प्रदेशों का दौरा किया है. मैंने कई आम लोगों से बात भी की है. सभी के मुंह से एक ही आवाज निकल रही है और वो है नरेंद्र मोदी. दुनिया के तमाम सर्वे भी यही बता कर रहे हैं'.

उन्होंने कहा कि, 'नामुमकिन को मुमकिन पीएम मोदी ने ही किया है. बिना भेदभाव के सभी वर्ग को योजनाओं का लाभ दिया है. ये उनकी अभूतपूर्व उपलब्धि है'. उन्होंने कहा कि, 'पांच साल का समय मिला तो नक्सलवाद, आतंकवाद और अलगाववाद खत्म कर देंगे. नक्सलवाद और आतंकवाद मेरे और पीएम मोदी के नाम से दूर भागते हैं'.

कांग्रेस पर साधा निशाना
योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'गरीबी, नक्सलवाद, बेरोजगारी ये सब कांग्रेस की ही देन है. कांग्रेस मजहब के नाम पर बांटती है'. योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि, 'जनता ऐसा नहीं चाहती, जो कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है'. उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र को नक्सलवाद और आतंकवाद को बढ़ाने वाला बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details