छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Yogesh Tiwari Joins BJP: कट्टर जोगी समर्थक योगेश तिवारी भाजपा में हुए शामिल, कांग्रेस और बघेल सरकार पर बोला हमला - chhattisgarh election

Yogesh Tiwari Joins BJP जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के पूर्व सदस्य और किसान नेता योगेश तिवारी ने जेसीसीजे छोड़ने के 3 साल बाद फिर से राजनीति में कदम रखा है.तिवारी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं.

Yogesh Tiwari Joins BJP
योगेश तिवारी भाजपा में हुए शामिल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 7, 2023, 4:07 PM IST

Updated : Oct 7, 2023, 10:48 PM IST

योगेश तिवारी भाजपा में हुए शामिल

रायपुर:जेसीसीजे से इस्तीफा दे चुके योगेश तिवारी ने भाजपा में प्रवेश कर लिया है. रायपुर के रावण भाटा मैदान में आयोजित समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की मौजूदगी में योगेश तिवारी भाजपा में शामिल हुए. योगेश तिवारी के साथ सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा का दामन थामा है. बेमेतरा विधानसभा सीट से योगेश तिवारी की दावेदारी मानी जा रही है.

20 हजार अनियमित कर्मचारी बीजेपी में हुए शामिल: योगेश तिवारी के साथ करीब 20 हजार अनियमित कर्मचारी बीजेपी में शामिल हुए हैं. इस मौके पर बीजेपी के आला नेता मौजूद रहे. सभी का फूल मालाओं से बीजेपी में स्वागत किया गया.

कट्टर जोगी समर्थक योगेश तिवारी भाजपा में हुए शामिल

योगेश तिवारी का कांग्रेस और बघेल सरकार पर हमला: बीजेपी में शामिल होने के बाद योगेश तिवारी ने कांग्रेस और बघेल सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि" आज के युग में अगर कोई अच्छा प्रधानमंत्री होगा तो वह नरेंद्र मोदी हैं. मैं गलत विचारधारा वाली पार्टी से जुड़ गया था. गलत विचारधारा वाली पार्टी से जुड़ने के कारण मैंने कभी बीजेपी नेताओं को ठेस पहुंचाया है तो मुझे माफ कर दीजिए. गलत विचारधारा से जुड़ने के कारण मुझसे गलती हुई है. आज बेमेतरा को बर्बाद करने की साजिश की जा रही है. जो प्लांट लगाएगा उसे सरकार सब्सिडी दे रही है. एक तरह हमारे चाउर वाले बाबा हैं तो दूसरी तरफ शराब वाले बाबा हैं. आज बघेल सरकार ट्रांसफर उद्योग चला रही है. गंगाजल लेकर कसम खाने वाले आज शराब बेच रहे हैं."

मेरे पिताजी की आज पुण्यतिथि है और मेरे पिताजी की अंतिम इच्छा थी कि मैं भाजपा में में प्रवेश करूं. इसीलिए आज मैंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी में सदस्यता मिली है. मैं एक कार्यकर्ता के रूप में सेवा करूंगा. आने वाले समय में पार्टी के निर्देशानुसार काम करुंगा. आज मैं भारतीय जनता पार्टी में अपने 15 से 20000 लोगों के साथ प्रवेश किया हूं.- योगेश तिवारी, बीजेपी नेता

कौन हैं योगेश तिवारी:योगेश तिवारी अजीत जोगी के बेहद करीबी माने जाते थे. किसान नेता और समाज सेवक के रूप में उनकी छवि रही है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी ने बेमेतरा से योगेश तिवारी को टिकट दिया था. लेकिन वो चुनाव हार गए थे. इससे पहले भी साल 2008 में अजीत जोगी ने रायपुर दक्षिण विधानसभा से योगेश तिवारी को टिकट दिया लेकिन उस चुनाव में भी तिवारी को जीत नहीं मिली.

शराबबंदी को लेकर कांग्रेस पर रमन सिंह का वार:इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि" माननीय भूपेश बघेल ने और राहुल गांधी ने गंगाजल और गीता को हाथ में रखकर पूर्ण शराब बंदी का वादा किया था. रमन सिंह ने वादा नहीं किया था. रमन तो आंशिक शराबबंदी के विषय में चल ही रहे थे. 2000 आबादी वाले गांव में हमने शराबबंदी कर भी दिया था, हमारी तो नीति यही है. जन घोषणा पत्र में झूठे वादे करने वाले भूपेश बघेल से प्रश्न यही है कि तुमने झूठ बोलकर जनता से वोट लिया तो अब उनसे माफी मांगों."

JCCJ In Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में बिखरता जेसीसीजे, क्यों छोड़कर जा रहे पार्टी के नेता, विधानसभा चुनाव में क्या है पार्टी की स्थिति ?
Saja MLA Ravindra Choubey: साजा विधायक रविंद्र चौबे का राजनीतिक सफर
Vikas Upadhyay Protest Against Rajesh Munat: मूणत के दूरबीन के जवाब में विकास का अनोखा प्रदर्शन, एंबुलेंस लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेसी

साल 2020 में छोड़ी जोगी कांग्रेस:मई 2020 में अजीत जोगी के निधन के बादयोगेश तिवारी ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसके लिए उन्होंने राजनीतिक विचारधारा का नहीं मिलना कारण बताया था. योगेश तिवारी ने अमित जोगी को अपना इस्तीफा भेजा था. तब से तिवारी राजनीति में सक्रिय नहीं थे. अब छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए हैं.

Last Updated : Oct 7, 2023, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details