Heavy Rain In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश को लेकर कई जिलों में एक बार फिर येलो और ऑरेंज अलर्ट
Heavy Rain In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर कई जिलों में एक बार फिर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. इस दौरान अलर्ट वाले क्षेत्रों में लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है.
रायपुर:छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने 3 अक्टूबर की सुबह तक के लिए कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
इन जिलों में जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट:मौसम विभाग ने 2 अक्टूबर की सुबह 8:30 बजे तक के लिए रायगढ़ और जशपुर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 2 अक्टूबर की सुबह 8:30 बजे से 3 अक्टूबर के सुबह 8:30 बजे तक रायगढ़, कोरबा और जांजगीर चांपा जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के दौरान इन जिलों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
इन जिलों में जारी किया गया येलो अलर्ट:मौसम विभाग की ओर से 2 अक्टूबर की सुबह 8:30 बजे तक सरगुजा, बलरामपुर, कोरबा और जांजगीर चांपा जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया. इसके अलावा 2 अक्टूबर की सुबह 8:30 बजे से 3 अक्टूबर की सुबह 8:30 बजे तक सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, बलौदाबाजार और बिलासपुर जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में इस दौरान भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
भारी बारिश से पड़ने वाला प्रभाव:छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने प्रदेश से मानसून के विदाई की संभावित तिथि 10 अक्टूबर बताई है. इस बीच कई जिलों में 3 अक्टूबर तक भारी बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट के दौरान लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है. बारिश के कारण कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो सकते हैं. इसके अलावा फसलों को भी नुकसान हो सकता है.