रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 2 दिनों से मौसम बदला हुआ है. राजस्थान के ऊपर चक्रवाती घेरा बनने की वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा. इसकी वजह से तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी देखी जा रही है.
छग में यलो अलर्ट जारी, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में आंधी की चेतावनी
छत्तीसगढ़ में पिछले 2 दिनों से मौसम बदला हुआ है. राजस्थान के ऊपर चक्रवाती घेरा बनने की वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा.
छग में यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया गया, जिसका असर प्रदेश के सरगुजा और बिलासपुर संभाग में ज्यादा दिखाई देगा. इस येलो अलर्ट के कारण इन संभागों में हल्की बारिश के साथ आंधी चलने की चेतावनी दी गई है. इस आंधी की रफ्तार लगभग 40 से 50 किलोमीटर की होगी.
राजस्थान के ऊपर साइक्लोन के बनने से छत्तीसगढ़ का मौसम भी बदल गया है और तापमान में भी गिरावट आई है. आने वाले दो दिन प्रदेश के मौसम में ये बदलाव जारी रहेगा.
Last Updated : Apr 17, 2019, 8:06 PM IST