छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

साल 2023 में गुरु की बदलती चाल ने इन राशि वालों को किया मालामाल - गुरु का राशि परिवर्तन

Year Ender 2023 Astro: साल 2023 में गुरु कई बार अपनी चाल बदली है. गुरु की बदलती चाल से कई राशियों पर प्रभाव पड़ा है. आइए जानते हैं साल 2023 में गुरु की बदलती चाल ने किस राशि के जातकों को मालामाल किया है....Jupiter movement Effect on zodiac signs Rashifal

Year Ender 2023 Astro
साल 2023 में गुरु की बदलती चाल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 15, 2023, 5:31 AM IST

Updated : Dec 31, 2023, 3:53 PM IST

गुरु की बदलती चाल ने इन राशी वालों को किया मालामाल

रायपुर:हर एक ग्रह साल भर अपनी चाल बदलते रहते हैं. गुरु ग्रह भी साल 2023 में अपनी चाल बदलते रहा है. गुरु की बदलती चाल से कई राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ा है. कुछ राशी वालों को तो गुरु की चाल ने मालामाल कर दिया है तो कुछ को गुरु की चाल के कारण कंगाल बनना पड़ा है. कईयों के जीवन में कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं.

कई राशि वाले हुए मालामाल: आइए आज हम आपको बताते हैं कि पूरे साल भर में गुरु ग्रह की बदलती चाल से किस राशि को कितना नफा-नुकसान हुआ है. दरअसल, ज्योतिष शास्त्र में गुरु को विवाह, संतान, भाग्य, धन, धार्मिक कार्य और शिक्षा का कारक ग्रह माना गया है. साल 2023 में किस राशि के जातकों को गुरु की चाल से लाभ हुआ है और किस राशि के जातक मालामाल हुए हैं इसे विस्तार से जानने के लिए ईटीवी भारत ने ज्योतिष और वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से बातचीत की.

जानिए क्या कहते हैं ज्योतिष:पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने बताया कि, "ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति देव को देवताओं का गुरु माना गया है. गुरु को एक शुभ ग्रह माना जाता है. जिस जातक की कुंडली में बृहस्पति देव मजबूत स्थिति में होते हैं. उस जातकों को कई लाभ मिलते हैं. ऐसे लोग जीवन में खूब तरक्की करते हैं. इन लोगों को भाग्य का पूरा साथ मिलता है. साल 2023 में गुरु ने अपनी चाल से कई राशि वालों को फायदा पहुंचाया है."

कब-कब गुरु ने बदली अपनी चाल: कुंडली में गुरु के बली होने से या फिर शुभ ग्रहों के साथ होने से जातकों को इसके कई पॉजिटिव परिणाम मिलते हैं. देवगुरु बृहस्पति 22 अप्रैल 2023 को अस्त अवस्था में मेष राशि में गोचर किए थे. इसके बाद गुरु 27 अप्रैल 2023 को मेष राशि में उदित हो गए थे. 4 सितंबर को गुरु मेष राशि में वक्री हुए थे. इसके बाद से पूरे साल गुरु वक्री अवस्था में ही रहे हैं. साल के अंत में 31 दिसंबर को गुरु मेष राशि में मार्गीय हो जाएंगे. फिर गुरु 1 मई 2024 तक मेष राशि में रहेंगे.

इन राशियों को मिला खास फायदा:बात अगर साल 2023 में गुरु की चाल की करें तो इस साल गुरु ने मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि वालों को इसका खूब फायदा पहुंचाया है. गुरु के प्रभाव से इन राशि वालों को पूरे साल धन के योग बनते रहे हैं. इस राशि वाले जातक साल 2023 में अपने कार्यक्षेत्र में विशेष तरक्की प्राप्त करने में सफल रहे हैं. व्यवसाय या नौकरी में इन राशि वाले जातकों को जबरदस्त मुनाफा भी मिला है. आय के कई साधन मिले हैं. इस राशि के जातकों ने समाज में खूब मान-सम्मान हासिल किया है.

इस राशि के लिए शुभ रहा गुरु का राशि परिवर्तन: वहीं, गुरु का राशि परिवर्तन इस साल मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि वालों के लिए बहुत लाभदायक रहा है. गुरु के शुभ प्रभाव से इस साल इन राशि वालों को ज्यादातर काम में सफलता मिली है. साल 2023 इन राशि वाले जातकों के लिए बहुत शुभ रहा है. इस साल इनमें से कई जातकों को किसी न किसी नए काम की शुरुआत होने के साथ ही व्यापार में मुनाफा मिला है. धन आगमन के मार्ग बने हैं.

क्रूर ग्रह माना जाने वाला केतु भी है शुभ ग्रह, इन लोगों को मिलता है बड़ा लाभ
सूर्य का धनु राशि में प्रवेश होने पर राशियों पर कैसा रहेगा प्रभाव , किसकी बदलेगी किस्मत
उच्च ग्रह जातकों को क्यों नहीं देते फल,जानिए क्या है कारण ?
Last Updated : Dec 31, 2023, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details