हैदराबाद/ रायपुर: बेटी से परिवार की की खुशियां बरकरार रहती है. बेटी है तो समाज के हर घर में खुशियों की बारिश होती है. इसलिए हर साल 26 सितंबर को विश्व बेटी दिवस (World Daughter Day) के तौर पर मनाया जाता है. अलग अलग देश में भी इसे अलग-अलग तरह से मनाते हैं. यह सितंबर के आखिरी रविवार को मनाया जाता है. बेटी दिवस 26 सितंबर 2021 (daughter day 26 september 2021) को है. इस दिन बेटियों के प्रति विशेष सम्मान प्रकट किया जाता है. उन्हें सम्मानित किया जाता है. पितृसत्तात्मक समाज में अभी कई लोग महिलाओं को कमतर आंकते हैं इसलिए महिलाओं और बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए विश्व बेटी दिवस मनाया जाता है. इस दिन माता पिता अपनी बेटी को गिफ्ट या कार्ड देकर अपनी खुशियां जाहिर कर सकते हैं.
डॉटर्स डे का इतिहास (History of Daughters Day)