छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Womens Premier League 2023: WPL खेलेंगी छत्तीसगढ़ की बेटियां, ऑक्शन के लिए हुईं शाॅर्ट लिस्ट - Chhattisgarh twin sisters in Women IPL

women cricketers auction वुमंस प्रीमियर लीग के लिए महिला क्रिकेटरों की नीलामी मुंबई में 13 फरवरी को होगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पहली बार शुरू हो रहे महिला आईपीएल के पहले चरण की शाॅर्ट लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें छत्तीसगढ़ की 3 महिला खिलाड़ियों ने भी स्थान बनाया है.सभी की बेस प्राइज 10-10 लाख रुपए रखी गई है. Chhattisgarh twin sisters in Women IPL

Womens Premier League 2023
WPL खेलेंगी छत्तीसगढ़ की 3 बेटियां

By

Published : Feb 9, 2023, 12:36 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 4:08 PM IST

रायपुर: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला आईपीएल के पहले चरण की शार्ट लिस्ट जारी कर दी है. इसी के आधार पर वुमंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल ) के लिए महिला क्रिकेटरों का ऑक्शन 13 फरवरी को होगा. छत्तीसगढ़ की 3 महिला खिलाड़ियों को भी शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इनमें दो सगी बहनें यशी पांडेय और शिवी पांडेय के साथ ऐश्वर्या सिंह शामिल हैं. सभी की बेस प्राइज 10-10 लाख रुपए रखी गई है. ये तीनों अनकैप्ड प्लेयर्स हैं. अब इनका चयन आइपीएल की पांच टीमों के मालिकों की ओर से ऑक्शन में किया जाएगा.

जानिए वुमेंस वनडे ट्राफी में ऐसा रहा दोनों बहनों का प्रदर्शन:इन खिलाडियों के परफार्मेंस की बात करें तो शिवी पांडेय ने सीनियर वुमेंस वनडे ट्राफी में छह मैच की छह पारियों में 227 रन बनाए. इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा. उनका सर्वाधिक स्कोर 139 रन रहा. वहीं सीनियर टी-20 की बात करें तो शिवी ने छह मैच की छह पारियों में 182 रन बनाए. इसमें एक अर्धशतक शामिल है. यशी ने सीनियर वुमेंस वनडे ट्राफी में चार मैच की चार पारियों में 39 रन बनाए. उनका हाईएस्ट स्कोर 22 रन रहा. सीनियर वुमंस टी-20 ट्राफी में तीन मैच की तीन पारियों में उन्होंने 17 रन बनाए.

Raipur Celebrity Cricket League: बाॅलीवुड और साउथ के सितारे रायपुर में लगाएंगे चौके छक्के, 18 से CCL

टी-20 की 6 पारियों में ऐश्वर्या ने बनाए 103 रन:ऐश्वर्या सिंह ने सीनियर टी-20 ट्राफी के छह मैच की छह पारियों में 103 रन बनाए, जिसमें उसकी एक हाफ सेंचुरी भी शामिल है. हाईएस्ट स्कोर 56 रन रहा. वहीं वुमेंट अंडर-19 टी-20 ट्राफी के 4 मैच की चार पारियों में उसने 173 रन बटोरे. इसमें उसकी नाबाद 89 रनों का पारी भी शामिल है. वहीं अंडर-19 वनडे ट्राफी के पांच मैच में ऐश्वर्या ने 54 रन बनाए.


दोनों सगी बहनें साथ में खेलती आ रहीं हैं क्रिकेट:वुमंस प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन के लिए 409 खिलाड़ियों का नाम शॉर्ट लिस्ट करके उनके लिए बेस प्राइस तय कर दी गई है. इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ से तीन खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं और तीनों ही बिलासपुर की हैं. तीनों के लिए बेस प्राइस 10-10 लाख रुपए तय की गई है. यशी और शिवी छत्तीसगढ़ सीनियर क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. दोनों बचपन से साथ खेल रही हैं. दोनों ने छत्तीसगढ़ को कई मुकाबले जिताए हैं. इनके पिता प्रेम पांडेय प्राचार्य हैं. वे बचपन से ही खेल में उनकी मदद करते आ रहे हैं.

Last Updated : Feb 9, 2023, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details