छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डायल 112 में की जाएगी महिला पेट्रोलिंग की शुरुआत

छत्तीसगढ़ में डायल 112 पेट्रोलिंग टीम का विस्तार होगा. पुलिस विभाग की तरफ से जल्द ही डायल 112 में अब महिला पेट्रोलिंग टीम की शुरुआत (Women patrolling team now started in Dial 112) की जाएगी. डायल 112 की पेट्रोलिंग 11 जिलों से बढ़ाकर 17 जिलों में की जाएगी.

Chhattisgarh Dial 112
छत्तीसगढ़ डायल 112

By

Published : Dec 27, 2021, 5:58 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 6:59 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में डायल 112 (Dial 112 in chhattisgarh) में हर रोज करीब 5,000 कॉल आते हैं. पुलिस विभाग ने अब डायल 112 की कमान डॉ. संगीता पीटर्स को सौंपी है. उन्होंने बताया कि जल्द ही डायल 112 में महिला पेट्रोलिंग टीम की शुरुआत की जाएगी. डायल 112 पेट्रोलिंग सुविधा को 11 जिलों से बढ़ाकर 17 जिलों में कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़, मारे गए 6 नक्सली

क्विक रिस्पॉन्स टीम का का किया जाएगा गठन

डायल 112 में फोन लगाने के बाद अक्सर देखा जाता है कि डायल 112 की टीम थोड़े लंबे समय बाद पहुंचती है. एसपी डॉ. संगीता पीटर्स ने बताया कि जल्द ही क्विक रिस्पांस (Quick Response) समेत अन्य समस्याओं पर फोकस किया जाएगा. इसके लिए टीम बनाई जाएगी.

उन्होंने बताया कि शहर में डायल 112 की टीम अधिकतम 10 मिनट में पहुंच जाती है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में हमारी टीम 30 मिनट के भीतर पीड़ित तक पहुंचकर समस्याओं का निराकरण करती है. हमारी कोशिश रहती है कि शिकायत आने के बाद जितनी जल्दी हो सके, पीड़िता तक पहुंच जाए.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य और पंचायत के लेखा जोखा का टी एस सिंहदेव ने दिया ब्यौरा, नये साल में क्या होंगी चुनौतियां

बदसलूकी करने वालों के खिलाफ होती है कार्रवाई

डायल 112 में कई बार कुछ ऐसे भी कॉल आते हैं, जिसमें झूठी शिकायत दर्ज की जाती है. मौके पर जब टीम पहुंचती है तो फेक कॉल साबित होती है. कई बार असामाजिक तत्व डायल 112 में फोन कर दुर्व्यवहार भी करते हैं. इसके लिएएक मॉनिटरिंग टीम है, जो एक्शन लेगी.

Last Updated : Dec 27, 2021, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details