छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिलाओं ने किया नगर निगम का घेराव, लोन लेने के बाद भी नहीं मिली सब्सिडी - स्व सहायता समूह की महिलाएं

नगर निगम की सामान्य सभा के दिन स्व सहायता समूह की महिलाएं नगर निगम दफ्तर पहुंची. वहां महिलाओं ने बताया कि सब्सिडी नहीं मिलने के चलते वे नया लोन भी नहीं उठा पा रही हैं.

महिलाओं ने किया नगर निगम का घेराव

By

Published : Nov 5, 2019, 3:06 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 3:28 PM IST

रायपुर: नगर निगम की सामान्य सभा के दिन स्व सहायता समूह की महिलाएं नगर निगम दफ्तर पहुंची. महिलाओं ने एनयूएलएम दफ्तर का घेराव किया, कई महिलाओं ने बताया कि रोजगार के लिए महिलाओं ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत लोन लिया था. वहीं लोन लेने के दौरान सब्सिडी का भी प्रावधान था, पिछले तीन-चार सालों से महिला समूह ने अपना पूरा लोन भुगतान किया है, लेकिन अभी तक उन्हें कोई सब्सिडी नहीं मिली.

महिलाओं ने किया नगर निगम का घेराव

महिलाओं ने बताया कि सब्सिडी नहीं मिलने के चलते वे नया लोन भी नहीं उठा पा रही हैं. वहीं राष्ट्रीय आजीविका मिशन अधिकारी ने बताया कि मिशन के अंतर्गत स्वरोजगार प्रोग्राम के तहत समूह को वे लोन देते हैं और लोन देने के लिए 4% की सब्सिडी मिलती है. पहले मैनुअली पेमेंट किया जाता था लेकिन 2018 से ऑनलाइन क्लेम करने पर राशि मिलती है. पता किया जा रहा है क्लेम अभी तक क्यों नहीं मिला. एक सप्ताह के अंदर सभी लोगों की सब्सिडी उन्हें मिल जाएगी. अगर ऐसा नही होगा तो उन्हें मैनुअली भुगतान किया जाएगा.

Last Updated : Nov 5, 2019, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details