रायपुरःआरंग विकासखण्ड के ग्राम टेकारीकुण्डा की महिलाएं अपनी समस्या को लकेर मंत्री शिव कुमार डहरिया से मिलने पहुंची थीं. मंत्री से मिलने पहुंची महिलाओं ने कहा, 'हम लोग गोठान में काम करते हैं और बाड़ी में सब्जी उगाते हैं. जिसके लिए पानी की समस्या होती है. अगर पानी की व्यवस्था हो जाती तो हमारी परेशानी दूर हो जाती.'
मंत्री के घर पहुंची महिलाओं ने की समस्या के संबंध में मंत्री ने गांव के सरपंच और आरंग जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को फोन लगाया और गांव की महिलाओं की मांगों को पूरा करने के निर्देश दिए.
पढ़ें-रोजगार की उम्मीद: छत्तीसगढ़ में 2 साल में 104 MoU
महिलाओं ने बताई अपनी समस्या
महिलाओं ने कहा कि बाड़ी में सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था हो जाती है तो उनकी मुश्किलें कम हो जाएगी. साथ ही मंत्री से गांव की महिलाओं को मनरेगा में रोजगार देने की मांग भी की. मंत्री डहरिया महिलाओं से मिलकर उनसे गांव की स्थिति और उनकी समस्याओं को जाना. उन्होंने तत्काल गांव के सरपंच और जनपद के सीईओ को फोन लगाकर महिलाओं की मांगों को पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने मिलने आई सभी महिलाओं को चाय पिलाई और खाना खाने का भी निमंत्रण दिया. मंत्री शिव कुमार डहरिया की इस तत्परता और चाय-खाना के लिए पूछने पर गांव की महिलाएं बहुत खुश हुईं. महिलाओं ने कहा कि उनके गांव आने पर मंत्री जी को बाड़ी की सब्जी खिलाएंगे.