छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असरः महिला एवं बाल विकास की टीम पहुंची बालग्राम, हॉस्टल अधीक्षिका को नोटिस जारी

रायपुर के माना कैम्प स्थित इंटरनेशनल एनजीओ एसओएस बालग्राम में नाबालिग के 3 माह की गर्भवती मामले में ईटीवी भारत की खबर का असर होने के बाद अधीक्षिका को शोकॉज नोटिस जारी किया गया.

Women and Child Development team reached Balgram
महिला एवं बाल विकास की टीम पहुंची बालग्राम

By

Published : Dec 9, 2021, 8:47 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 8:41 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Chhatishgarh Capital Raipur) के माना कैम्प स्थित इंटरनेशनल एनजीओ एसओएस बालग्राम (Austrias International NGO SOS raipur) में एक नाबालिग 3 माह की गर्भवती (Minor pregnant Raipur Balagram)हो चुकी है. जिसका खुलासा ETV भारत ने किया. जिसके बाद एनजीओ को नोटिस जारी करना पड़ा. एक बालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले की खबर प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद महिला एवं बाल विकास की 3 सदस्यीय टीम बालग्राम (Women and Child Development team reached Balgram) पहुंची. जहां टीम ने तकरीबन 5 घंटे तक कई बिंदुओं पर निरीक्षण और जांच की कार्यवाही पूरी की. इसके साथ ही बालग्राम की अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया ( superintendent issued show cause notice) है. इतना ही नहीं वहां की मदर हाउस की सेवा भी समाप्त कर दी गई.

अधीक्षिका को जारी किया शोकॉज नोटिस

Balgram Sanstha Mana Raipur: ETV भारत की खबर का असर, नाबालिग के गर्भवती मामले में NGO को नोटिस

दरअसल, ईटीवी भारत ने 8 दिसंबर को नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म और गर्भवती होने की खबर को प्रमुखता से दिखाया, जिसमें बालग्राम की सुरक्षा व्यवस्था सहित कई बिंदुओं पर सवाल उठाए गए थे. जिसके दूसरे दिन महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम उन्हीं बिंदुओं पर जांच की कार्रवाई पूरी की. उक्त बालग्राम में सुरक्षा व्यवस्था सहीत दूसरी खामियों को सुधारे जाने का निर्देश एनजीओ को दिए गए हैं. गर्भवती नाबालिग बच्ची उसी बालग्राम में रह रही है. जांच करने गई टीम ने बताया कि गर्भवती होने के बाद भी नाबालिग पूरी तरह से स्वस्थ है.

गोपनीय तरीके से जांच करने पहुंची टीम, मीडिया को लगी भनक

ईटीवी भारत में उक्त खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद गुरुवार को महिला एवं बाल विकास की टीम माना स्थित बालग्राम संस्था में गोपनीय तरीके से पहुंची थी. लेकिन इसकी भनक मीडिया को लगी, जिसके बाद कुछ मीडिया कर्मी भी महिला एवं बालविकास की टीम के पहुंचने के बाद वहां पहुंचे थे. महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला परियोजना अधिकारी अशोक पांडे (Ashok Pandey District Project Officer Women and Child Development Department) ने बताया कि जांच के दौरान बालग्राम में बहुत सी खामियां नजर आई है. जिसमें हमने बाउंड्रीवाल की ऊंचाई बढ़ाने के साथ ही 6 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही वहां के पुरुष गार्ड की जगह तत्काल महिला गार्ड और वहां के पुरुष स्टाफ को बालक गृह में शिफ्ट किया गया है.

Last Updated : Dec 10, 2021, 8:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details