रायपुर: बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कमरे में युवती की लाश मिलने से इलाके में दहशत है. बताया जा रहा है कि कमरे में लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे. अलग-अलग कमरे में पंखे में बंधे फांसी के दो फंदे मिले हैं, जिसमें एक में युवती मृत अवस्था में मिली. वहीं दूसरा फंदा कटा हुआ मिला है.
पुलिस आशंका जता रही है कि युवक भी फांसी लगाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह हिम्मत नहीं जुटा पाया. उसने दूसरे कमरे में पंखे पर लटकी युवती को भी बचाने की कोशिश की, लेकिन युवती को बचा नहीं सका और उसे मृत देख भाग निकला.