छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: बंद कमरे में मिली युवती की लाश, साथ में रहने वाला युवक फरार - कमरे में युवती की लाश मिली

बोरियाकलां हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक कमरे में युवती की लाश मिली है. युवक-युवती लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. मौके पर युवती की लाश मिली है, तो वहीं युवक फरार है.

Woman dead body found in a closed room in raipur
बंद कमरे में मिली युवती की लाश

By

Published : Feb 16, 2020, 6:16 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 8:46 PM IST

रायपुर: बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कमरे में युवती की लाश मिलने से इलाके में दहशत है. बताया जा रहा है कि कमरे में लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे. अलग-अलग कमरे में पंखे में बंधे फांसी के दो फंदे मिले हैं, जिसमें एक में युवती मृत अवस्था में मिली. वहीं दूसरा फंदा कटा हुआ मिला है.

बंद कमरे में मिली युवती की लाश

पुलिस आशंका जता रही है कि युवक भी फांसी लगाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह हिम्मत नहीं जुटा पाया. उसने दूसरे कमरे में पंखे पर लटकी युवती को भी बचाने की कोशिश की, लेकिन युवती को बचा नहीं सका और उसे मृत देख भाग निकला.

मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय युवती जशपुर की रहने वाली थी, जो पिछले वर्ष से सारंगगढ़ के रहने वाले वीरेंद्र पटेल के साथ रिलेशनशिप में रह रहे थे. पुलिस लाश को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल कर रही है और फरार युवक की तलाश भी कर रही है.

Last Updated : Feb 16, 2020, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details