रायपुर:राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने अवैध शराब को लेकर जांच के नाम पर 3 पुलिस द्वारा घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने के साथ ही दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने अपने पति के साथ रायपुर एसएसपी (SSP) कार्यालय जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद रायपुर एसएसपी (SSP) अजय यादव ने जांच का जिम्मा तेलीबांधा थाना प्रभारी रमाकांत साहू को सौंपा है.
मामले में तेलीबांधा थाना प्रभारी रमाकांत साहू का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और जांच प्रतिवेदन बनाकर एसएसपी (SSP) कार्यालय को भेजा जाएगा. बता दें कि तेलीबांधा थाना क्षेत्र के श्याम नगर इलाके में अवैध शराब की बिक्री को लेकर तेलीबांधा थाने के लगभग 5 आरक्षकों ने एक व्यक्ति के घर में दबिश दी. जब पुलिस चेकिंग के लिए व्यक्ति के घर पहुंची तो उस घर में पुरुष सदस्य नहीं थे. पुलिसकर्मियों ने दरवाजा खटखटाया और दरवाजा खोलने के लिए कहा. घर का दरवाजा खुलने के बाद 3 पुलिसकर्मियों ने घर की तलाशी ली. लेकिन घर में तलाशी के दौरान शराब या किसी तरह का कोई भी नशीला पदार्थ नहीं मिला. महिला का आरोप है कि 3 आरक्षकों ने महिला के साथ बदसलूकी और दुर्व्यवहार किया.