सिम बंद होने का झांसा देकर महिला के खाते से ठग ने उड़ाए 2 लाख 33 हजार रुपए - promise of sim clousure
छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन फ्रॉड के के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ठगो ने एक महिला से सिम बंद होने का झांसा देकर बैंक खाते से 2 लाख 33 हजार रुपए पार दिए.
सिम बंद होने का झांसा देकर महिला के खाते से ठग ने उड़ाए 2 लाख 33 हजार रुपए
By
Published : May 31, 2021, 7:35 PM IST
|
Updated : Jun 1, 2021, 4:02 PM IST
रायपुर: राजधानी रायपुर में फिर एक बार ऑनलाइन धोखाधड़ी (online fraud) का मामला सामने आया है. ऑनलाइन ठग ने एक महिला क्लर्क से सिम बंद होने का झांसा देकर उसके खाते से लाखों रुपए की रकम पार कर दी. महिला ने इस मामले की शिकायत आजाद चौक थाना क्षेत्र में की है.
खाते से 2 लाख 33 हजार रुपए पार
आजाद चौक पुलिस ने बताया कि एक महिला क्लर्क को ठगों ने सिम ब्लॉक होने का झांसा दिया. ठगों ने महिला को KYC अपडेट करने के लिए उनसे एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाया. जिसके बाद महिला के बैंक खाते से 2 लाख 33 हजार रुपए पार हो गए. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
हाल ही में जो फ्रॉड के मामले आ रहे हैं, उसमें कुछ विज्ञापन के झांसे देकर, कुछ में लिंक भेजकर, कुछ में आपको कोई गिफ्ट का झांसा देकर, सामान खरीदने के नाम पर या ऑनलाइन जो शॉपिंग है उसका लिंक भेजकर ठगी का प्रयास किया जा रहा है. इसीलिए यह सतर्कता जरूरी है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें. या किसी से भी ओटीपी शेयर न करें.
पहले लें जानकारी फिर करें मदद
कोरोना काल में अगर सोशल मीडिया में कोई आपसे मदद के लिए पैसे मांगता है तो पहले आप पूरी पड़ताल करें. जब तक ये ना जान लें कि उन्हें सच में मदद की जरूरत है किसी अनजान अकाउंट में पैसे ट्रांसफर बिलकुल न करें. ठग मदद मांगने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं.