रायपुर :विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र 17 दिसंबर तक चलेगा. इस बार विधानसभा का सत्र (Assembly Session) काफी हंगामेदार होने वाला है. क्योंकि इस बार भाजपा के पास सरकार को घेरने के लिए मुद्दों की कमी नहीं है. वहीं सरकार ने भी इन मुद्दों का मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर रखी है. देर से धान खरीदी, बेमौसम बारिश से फसलों की बर्बादी, प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, नक्सल मूवमेंट और धर्मांतरण सहित कई अन्य मुद्दे हैं, जो भाजपा आगामी विधानसभा के शीतकालीन (Winter Session of Assembly) सत्र के दौरान उठाएगी.
इसके अलावा धान खरीदी, बारदाने की कमी, शराबबंदी, हाथियों का आतंक, प्रदेश में बढ़ते अपराध, धीमे निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना का रुका काम सहित कई ऐसे अन्य मुद्दे हैं, जिसे लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है.
प्रदेश में व्याप्त कुव्यवस्थाओं को लेकर सरकार को घेरेगी भाजपा
इधर, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर (BJP State Spokesperson Gaurishankar Shrivas) श्रीवास कहना है कि बदहाल कानून व्यवस्था, बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद, राज्य सरकार द्वारा मुआवजा न दिये जाने और धान खरीदी में हो रही देरी. ऐसे कई मुद्दों को लेकर भाजपा विधायक दल की (Legislature Party Meeting) बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान सरकार को घेरेगी. पिछले 3 साल में जिस तरीके से इस सरकार ने काम किया है, उस कारण यह बदनाम हो चुकी है. प्रदेश की अव्यवस्थाओं को लेकर भाजपा विधानसभा सत्र में सरकार को घेरेगी.
मंत्री का आदेश बेअसर : डेडलाइन बीतने में 20 दिन बाकी, रायपुर express way का काम अबतक अधूरा
भाजपा के पास बोलने के लिए अब कुछ नहीं : कांग्रेस
वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह (Congress State Spokesperson Dhananjay Singh Thakur) ठाकुर का कहना है कि भाजपा मुद्दाविहीन हो चुकी है. सिर्फ विपक्ष में होने के नाते उसे कांग्रेस का विरोध करना है, इसलिए वह विरोध करती है. भाजपा पिछले 15 सालों में जो नहीं कर सकी, कांग्रेस सरकार ने उसे महज 3 सालों में ही कर दिखाया है. यही वजह है कि भाजपा के पास अब बोलने को कुछ नहीं रह गया है. विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा के सवालों का जवाब देने के लिए सरकार तैयार है.
विधानसभा में लगाए गए हैं कुल 755 सवाल
इस बार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए कुल 755 सवाल लगाए गए हैं. इनमें कुल तारांकित 382 और कुल अतारांकित 373 सवाल लगाए गए हैं.