रायपुर: गोबरा नवापारा थाना इलाके में पुलिस ने एक अंतिम संस्कार को रोककर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. पुलिस ने जांच के अधार पर पत्नी को पति की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार पत्नी ने पति का गला दबाकर हत्या की थी.
पत्नी ने की थी पति की हत्या दरअसल 6 दिसंबर को सोनकरपारा में एक घर से युवक की लाश मिली थी. जिसका नाम संतु सोनकर था. जब परिजन शव को अग्निदाह के लिए मुक्तिधाम लेकर जा रहे थे. उसी दौरान लोगों ने देखा कि शव के गले में गहरे चोट के निशान हैं. जिसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
पढ़ें : दंतेवाड़ा : CRPF के जवान ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर की खुदकुशी
सूचना मिलने पर पुलिस ने मुक्तिधाम पहुंचकर संतु सोनकर का अंतिम संस्कार रुकवा दिया. और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मौत की गुत्थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कंफर्म हुई. इस रिपोर्ट में बताया गया कि युवक की मौत नहीं हुई है ब्लकि उसकी हत्या हुई है. जिसके बाद पुलिस ने संतु सोनकर की पत्नी पद्मिनी सोनकर से कड़ाई से पूछताछ की जो उसने हत्या की बात कबूली.
घरेलू हिंसा की वजह से किया मर्डर-आरोपी
आरोपी पत्नी ने बताया कि उसका पति संतु सोनकर शराब पीकर रोज उसे पीटता और गाली गलौज करता था. साथ ही बात-बात पर तलाक की धमकी देता था. घटना की रात विवाद बढ़ा जिसके बाद उसने संतु सोनकर की हत्या कर दी.