रायपुर: धरसीवां थाने क्षेत्र में मामूली विवाद में पत्नी ने अपने पति की पटिया से पीट-पीट कर हत्या कर दी. पत्नी का नाम पुष्पा उर्फ गंगा पटेल बताया जा रहा है. वहीं मृतक का नाम रोमन पटेल है. पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि वह पति के रोज शराब पीकर गाली-गलौज करने से परेशान थी. मृतक उससे आए दिन मारपीट करता था. घटना वाले दिन पति दारू पीकर घर आया और महिला से गाली-गलौज की. महिला ने गुस्से में आकर उस पर तेजी से वार किया, जिसके बाद वह बेहोश हो गया.