छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छॉलीवुड कलाकारों के लिए क्यों वरदान साबित हो रहा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म - Why social media platform is proving

छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों के लिए यह प्लेटफार्म किसी वरदान से कम नहीं है. आज सोशल मीडिया के जरिए यह कलाकार खुद से ही अपनी कलाओं को प्रमोट करने के साथ ही पब्लिक के बीच सीधे अपनी पहुंच बना रहे हैं.

chollywood
छॉलीवुड

By

Published : Oct 26, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 6:58 PM IST

रायपुर: इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल सभी लोग कर रहे हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों के लिए यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म किसी वरदान से कम नहीं है. कभी अपनी कलाओं को प्रमोट करने के लिए लोक कलाकार प्रमोशन कंपनियों के चक्कर लगाते थे. कई दिनों तक प्रमोशन के लिए इंतजार करते थे. लेकिन आज सोशल मीडिया के जरिए यह कलाकार खुद से ही अपनी कलाओं को प्रमोट करने के साथ ही पब्लिक के बीच सीधे अपनी पहुंच बना रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि इस प्लेटफार्म के माध्यम से उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो रही है.

क्यों वरदान साबित हो रहा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

S. MEDIA प्लेटफार्म से कलाकारों का फायदा

छॉलीवुड सुपर स्टार (Chollywood Superstar) और पद्मश्री (Padma Shri) अनुज शर्मा भी इन दिनों खुद का यूट्यूब चैनल चला रहे हैं. आरुग म्यूज़िक के नाम से चल रहे चैनल को एक लाख से अधिक लोगों ने सब्सक्राइब किया है. उन्होंने बताया कि इससे पहले होता यह था कि कलाकार कोई चीज बनाता था. उसको कोई कंपनी रिलीज करती थी. ऐसे में उसका पूरा मुनाफा कंपनी कमाती थी. कलाकार को कभी पैसे मिलते तो कभी नहीं मिलते थे. लेकिन अब अच्छा यह हो गया कि कलाकार अपने प्लेटफार्म पर खुद रिलीज करता है और उसका पूरा रेवेन्यू अपने पास रखता है. बहुत से ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने अपने चैनल खोले और उसमें अच्छा खासा वो मुनाफा कमा रहे हैं. मुझे लगता है कि सोशल मीडिया में स्पेस मिलने से कलाकारों का बेहतर हुआ है. सोशल मीडिया पर वे अपनी चीजों को रख पा रहे हैं और बहतरीन रेवेन्यू कमा रहे हैं.

सरकार कलाकारों के लिए पॉलिसी नहीं बनाती: अनुज शर्मा

सोशल मीडिया प्लेटफार्म बना सशक्त माध्यम

छॉलीवुड एक्टर करण खान (Chollywood Actor Karan Khan) ने भी खुद का यूट्यूब चैनल चला रहे हैं. वह अपने अल्बम, यू-ट्यूब पर ही अपलोड करते हैं. कई फिल्मों में काम कर चुके करण खान कहते हैं कि हर कलाकार की एक क्रिएटिविटी होती है. उसके लिए वह पूरी तरह से स्वतंत्र है. ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Social Media Platform) में एक बड़ी सफलता मिल रही है. जैसा कि मेरा खुद का करण खान इंटरटेनमेंट के नाम से एक यूट्यूब चैनल है. जिसमें मैं अपनी क्रिएटिविटी या जो मैं सोचता हूं, उसे अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से अपने दर्शकों तक पहुंचा सकता हूं. इससे पहले ऐसा नहीं होता था। पहले हम उसी चीज को दे सकते थे. जिसे कंपनी वाले एक्सेप्ट करते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. खुद का यूट्यूब चैनल होने से बहुत कलाकारों को मुनाफा भी हो रहा है. पहले के मुताबिक आज कलाकार ज्यादा सशक्त हो रहे हैं.

यू-ट्यूब पर कलाकारों को हो रहा फायदा

छत्तीसगढ़ के मशहूर सिंगर अनुराग शर्मा भी इन दिनों खुद का यू-ट्यूब (You Tube) चैनल चला रहे हैं. जिसका नाम ARS Studio है. सिंगर अनुराग कहते हैं कि यूट्यूब चैनल बनाकर एल्बम पब्लिश करने से कलाकारों को फायदा हो रहा है. आज के समय में हर कलाकार अपनी कला को लोगों के बीच बहुत ही सरल माध्यम से पहुंचा रहे हैं. इसके साथ ही कलाकार यूट्यूब पर ही पैसा कमा रहे हैं. पहले हम लोग कंपनी के लिए काम करते थे. क्योंकि कंपनी अपने प्रॉफिट के लिए काम करती है. उसके मुताबिक ही काम करना होता था. लेकिन यूट्यूब ने कलाकारों को एक मंच दिया है. ग्रामीण क्षेत्रों के भी कलाकार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी कला की प्रस्तुति दी रहे हैं. निश्चित ही यह फायदेमंद साबित हो रहा है.

Last Updated : Oct 26, 2021, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details