छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार,जानिए क्या कहता है पुराना ट्रेंड ? - 2018 में छत्तीसगढ़ की चुनावी तस्वीर

CG Poll Result 2023 छत्तीसगढ़ में चुनाव नतीजों को लेकर राजनीतिक दलों के बीच सरगर्मी बढ़ी हुई है.लेकिन यदि हम पिछले दो बार के चुनाव नतीजों पर नजर डाले तो 2023 के चुनाव नतीजों की आधी तस्वीर साफ हो जाएगी.CG Poll 2023

CG Poll Result 2023
छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार ?

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 1, 2023, 5:51 PM IST

Updated : Dec 2, 2023, 6:56 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को किसकी सरकार बनेगी इस बात का फैसला हो जाएगा.इस बार कांग्रेस और बीजेपी ने दोनों ने ही अपनी-अपनी जीत का दावा किया है.एग्जिट पोल में भी दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है.लेकिन इससे पहले हम आपको बताते हैं कि छत्तीसगढ़ में पिछले तीन चुनाव में कैसा रही विधानसभा की तस्वीर.ताकि आपको ये समझने में आसानी हो कि 3 दिसंबर को किसकी सरकार बनेगी.

2013 में छत्तीसगढ़ की चुनावी तस्वीर : साल 2013 में छत्तीसगढ़ में तीसरी विधानसभा चुनाव हुए थे. इस चुनाव में बीजेपी ने बाजी मारी थी. इस विधानसभा चुनाव में 90 सीटों पर 986 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. आज से 10 साल पहले प्रदेश में कुल वोटर्स की संख्या 16895762 थी. जिसमें 13085884 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. काउंटिंग के दौरान 12672775 मत वैलिड पाए गए थे. मतदान प्रतिशत की बात करें तो प्रदेश में 77.45 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं वोटर्स ने नोटा बटन में भी अपना भरोसा जताया था. 401058 वोटर्स ने किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में वोट नहीं डाला था. नोटा के मतदान प्रतिशत की बात करें तो 3.07 फीसदी वोट नोटा में गए थे.

साल सीट उम्मीदवार कुल मतदाता कुल मत कुल अधिकृत मत वोट प्रतिशत नोटा प्रतिशत
2013 90 986 16895762 13085884 12672775 77.45% 401058 3.07%

2013 में किसे कितनी सीटें ? : साल 2013 की बात करें तो बीजेपी ने 49, कांग्रेस ने 39 और बीएसपी ने 1 सीट जीती थी. इस विधानसभा चुनाव में सीपीआई,सीपीआई और एनसीपी का खाता भी नहीं खुला था. वोट प्रतिशत में बीजेपी ने 5365272 ( 41.34%) मत , कांग्रेस ने 5267698 (41.57% ) मत और बीएसपी ने 558424 (4.41%) मत हासिल किए थे. वोट प्रतिशत में सीपीआई को 1.62 फीसदी मत मिले थे.

पार्टी सीट जीती प्राप्त मत वोट प्रतिशत
बीजेपी 90 49 5365272 42.34
कांग्रेस 90 39 5267698 41.57
बीएसपी 90 01 558424 4.41
सीपीआई 13 00 86323 1.62
सीपीएम 04 00 10744 0.31
एनसीपी 14 00 39124 0.68

2018 में चुनावी तस्वीर :साल 2013 में महज कुछ प्रतिशत वोट शेयरिंग से बीजेपी ने सत्ता बचाई थी. उसे उम्मीद थी कि 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी करिश्मा करेगी और 15 साल के बाद अगले 5 साल और छत्तीसगढ़ में राज करेगी. लेकिन चुनाव नतीजे जब आए तो बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया. कांग्रेस की ऐसी आंधी चली कि प्रदेश में 15 साल तक राज करने वाली बीजेपी महज 15 सीटों पर सिमट गई. ये बीजेपी के लिए सबसे बड़ी शर्मनाक हार थी. 2018 में 90 विधानसभा सीटों पर 1269 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. जिसमें कुल वोटर्स की संख्या 18588520 थी. चुनाव के दौरान 14290497 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. जिसमें से 13993517 अधिकृत मत थे. कुल मतदान प्रतिशत 76.88 था. 2018 में 282738 लोगों ने नोटा का भी इस्तेमाल किया था. नोटा का मतदान प्रतिशत 1.98 फीसदी था.

साल सीट उम्मीदवार कुल मतदाता कुल मत कुल अधिकृत मत वोट प्रतिशत नोटा प्रतिशत
2018 90 1269 18588520 14290497 13993517 76.88% 282738 1.98%

2018 में किसे कितनी सीटें ? : 2018 में कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत से सत्ता हासिल की थी.जिसमें कांग्रेस को 68 सीटों पर जीत हासिल हुई.वहीं बीजेपी महज 15 सीटों पर सिमट गई. 2018 में बीएसपी को 2 और जेसीसीजे को 5 सीटें मिली थी. इस विधानसभा चुनाव में बीएसपी और जेसीसीजे ने गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा था.जिसमें बीएसपी ने 35 और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने 57 सीटों पर चुनाव लड़ा. मतदान प्रतिशत की बात करें तो कांग्रेस ने 614388 (43.91%) मत, बीजेपी ने 4706830 (33.64%) मत, बसपा ने 552313 (3.95%) मत और जेसीसीजे ने 1086514 (7.76%) फीसदी मत हासिल किए थे.

पार्टी सीट जीती प्राप्त मत वोट प्रतिशत
बीजेपी 90 15 4706830 33.64
कांग्रेस 90 68 6143880 43.91
बीएसपी 35 2 552313 3.95
सीपीआई 7 00 48255 0.34
सीपीएम 3 00 8355 0.06
एनसीपी 12 00 28983 0.21
जेसीसीजे 57 5 1086514 7.76

बीजेपी का घटा था वोट परसेंट : 2013 की तुलना में 2018 के चुनाव में बीजेपी के वोटों में 9.1% की कमी आई है. 2013 के चुनावों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 41% वोट मिले थे. वहीं 2018 के चुनावों में यह घटकर 31.9% ही रहा. इसके पीछे बहुत बड़ा हाथ अजीत जोगी की पार्टी जेसीसीजे का माना गया.

2023 में किसकी सरकार के आसार ? :छत्तीसगढ़ में दो चरणों के मतदान के बाद 30 नवंबर को एग्जिट पोल आया.जिसमें लगभग हर सर्वे में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को स्पष्ट बढ़त मिलती दिखाई दी.वहीं बीजेपी कांग्रेस को कड़ी टक्कर देते दिख रही है.

एबीपी सी-वोटरकी भविष्यवाणी के मुताबिक कांग्रेस 41-53 सीटें जीतने की ओर अग्रसर है. वहीं बीजेपी को 36-48 सीटें और अन्य को 0-4 सीटें मिलने की संभावना है.

रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल ने कांग्रेस को 44-52 सीटें, बीजेपी को 34-42 सीटें और अन्य को 0-2 सीटें दी हैं.

इंडिया टीवी-सीएनएक्सपोल ने कांग्रेस को 46- 56 सीटें, बीजेपी को 30-40 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.

जन की बातएग्जिट पोल में कांग्रेस 42-53 और बीजेपी 34-45 पर थी. वहीं अन्य के लिए 0-3 सीटों की भविष्यवाणी की गई है.

पी-मार्क पोलमेंकांग्रेस 46-54 सीटें जीतती नजर आ रही है. वहीं बीजेपी 35-42 सीटें जीतती दिख रह रही है.

यानी एग्जिट पोल में भी इस बार कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में बनती दिख रही है.एग्जिट पोल सिर्फ एक कयास है.असली नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.जब प्रदेश में मतगणना के लिए मतपेटियों के साथ ईवीएम के लॉक खुलेंगे.इसके बाद प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम से बाहर आएगी.

Last Updated : Dec 2, 2023, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details