रायपुर: रावणभाटा क्षेत्र में नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस स्टैंड बनकर तैयार हो गया है. शहर के बीच स्थित पंडरी बस स्टैंड अब भाठागांव में शिफ्ट हो रहा है. पंडरी बस स्टैंड का स्थानांतरण हो जाने पर खाली होने वाली भूमि के सदुपयोग पर विचार शुरू हो गया है. महापौर ने नया बस स्टैंड की अतिरिक्त भूमि पर नया कपड़ा मार्केट खोलने की तैयारी करने का निर्देश दिया है. बस स्टैंड परिसर में 500 बड़ी दुकान भी बनाई जा रही है.
पढ़ें-मिलिए गांधी जी के साथ जेल जाने वाले 101 साल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी से
15 एकड़ जमीन पर बनेगा होलसेल कपड़ा मार्केट
महापौर एजाज ढेबर सहित रायपुर विधायक और छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा ने सोमवर को पंडरी बस स्टैंड का निरीक्षण किया है. नगर निगम जोन 2 के कमिश्ननर विनय मिश्रा और पंडरी व्यापारी भी वहां उपस्थित रहें. ढेबर ने कमिश्नर को पंडरी बस स्टैंड की भूमि का शीघ्र सीमांकन सुनिश्चित करने को कहा है. बस स्टैंड खाली होने पर वहां नया मार्केट विकसित करने की तैयारी है. इससे पंडरी कपड़ा मार्केट में लगने वाली लोगों की भीड़ कम होगी और यातायात जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी.
500 बड़ी दुकानें बनाने की योजना
पंडरी बस स्टैंड के स्थान पर पंडरी कपड़ा मार्केट बनाया जा रहा है. मार्केट को दो अलग अलग हिस्से में बांट कर रीटेल मार्केट और होलसेल कपड़ा मार्केट बनाया जा रहा है. रीटेल मार्केट पंडरी में बनाया जा रहा है और होलसेल मार्केट को बस स्टैंड परिसर की 15 एकड़ खाली जमीन पर बनाया जा रहा है. होलसेल कपड़ा मार्केट में 500 बड़ी दुकानें बनाई जाएंगी. नई दुकानें खुलने पर व्यापारियों के रोजगार में साथ वृद्धि होगी और शहर को नये कपड़ा बाजार की सौगात मिल सकेगी.